1. भारत के प्रसिद्ध कवियों द्वारा लिखी गई सुंदर प्रेम कविताओं का संग्रह।

2. प्रेम कविता हमेशा से भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। इन रोमांटिक कविताओं को पढ़ें और फिर से प्यार में पड़ें!

3. ये हिंदी की कुछ सबसे लोकप्रिय प्रेम कविताएँ हैं। उनका आनंद लें जब तक वे अंतिम हैं!

4. क्या आपको प्रेम कविताएँ पढ़ना पसंद है? तो पढ़िए हमारी प्रेम कविताओं का संग्रह हिंदी में।


बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend





1.हमने भी प्यार किया था. थोड़ा नही बेशुमार किया था हमारी तो जिंदगी ही बर्बाद हो गई जब उसने कहा था अरे यार मैंने तो मजाक किया था,!!!


2.आपको चाहना हमारी कमजोरी है आपसे कह नाही पाना हमारी मजबूरी है आप क्यूं नही समझते हमारी खामोशी को क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है,!!!


3.आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था,!!!


4.कभी जो हमसे प्यार बेशुमार करते थे कभी जो हमपार जान निसार करते थे भरी महफिल में हमको बेवफा कहते है जो खुद से ज्यादा हम पर ऐतबार करते थे,!!!

5.उसके चेहरे पर इस कदर नूर था की उसकी याद में रोना भी मंजूर था बेवफा भी नही कह सकते उसको जालिम प्यार तो हमने किया है वो तो बेकसूर था,!!!


Sad Shayari in Hindi Text



6.यूं तो कोई तन्हा नहीं होता. चाह कर किसी से जुदा नही होता मोहब्बत को मजबूरियां ले डूबती है वरना खुशी से कोई बेवफा नहीं होता,!!!

7.मैने प्यार किया बड़े होश के साथ मैने प्यार किया बड़े जोश के साथ पर अब हम प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ क्योंकि कल उसे देखा मैने किसी और के साथ,!!!


8.जिंदगी से बस यही एक गिला हैं खुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है हमने तो की थी वफा उनसे जी भर के पर नही जानते थे की वफा के बदले बेवफाई ही सिला है,!!!
 

9.चलो मान लेता हु के मुझे मोहब्बत करनी नही आती लेकिन आप तो यह बताओ आपको दिल तोड़ना किसने सिखाया,!!!


10.दिल दुखाने का काम छोड़ दो मेरे नाम कोई तो पैगाम छोड़ दो वफा कर नही सकते तो ना ही सही लेना महफिल में मेरा नाम छोड़ दो,!!!


हर सितम सह कर कितने गम छिपाए हमने


12.दुनिया को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे पर्दा जो दरमिया था हटाना पड़ा मुझे रुसवाइयों के खौफ से महफिल में आज फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे,!!!


13.हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है कभी सुबह कभी शाम याद आता है जब सोचते है कर ले मोहब्बत दोबारा फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है,!!!

 इल्जाम किसी और को देती है पहले नाम था मेरा उसके होंठो पर अब वो नाम किसी और का लेती है कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोड़ने का अब यही वादा किसी और से लेती है,!!!

14.वो मोहब्बत भी तेरी थी वो नफरत भी तेरी थी वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी मैं अपनी वफा का इंसाफ किस से मांगता वो शहर भी तेरा था वो अदालत भी तेरी थी,!!!


15.मोहब्बत को जो निभाते है उनको मेरा सलाम और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते है उनको हमारा ये पैगाम वादा ऐ वफा करो तो फिर खुद को फना करो वरना खुदा के लिए किसी की जिंदगी बर्बाद मत करो,!!!


दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी



16.चांद का क्या कसूर था. रात बेवफा निकली कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली उनसे क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली,!!!


17.हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर वो गुजरते थे हमारा सलाम लेकर कल वो कह गए भुला दो हमको हमने पूछा कैसे वो चले गए हाथो में जाम लेकर,!!!


18.वो बेवफा हमारा इमतेहा क्या लेंगी मिलेंगी नजरों से नज़रे तो अपनी नज़र झुका लेंगी उसे मेरी कबर पर दिया मत जलाने देना वो नादान है यारो अपना हाथ जला देंगी,!!!


19.बिछड़ के तुमसे जिंदा हूं मेरी तकदीर तो देखो कभी आकर मेरे हालात की तस्वीर तो देखो देकर प्यार की दौलत खरीदे खून के आंसू मिली जो इश्क में हमको जागीर तो देखो,!!!


20.प्यार कहा अपनी किस्मत में हमने तो धोखों का दीदार किया है लूटा हमे उसी ने उस जगह जब जहा हमने हसकर प्यार से प्यार की बात किया है,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇