1. दिल की शायरी एक भारतीय कविता या कविता है जो प्यार का इजहार करती है। वे अक्सर कागज़ के दिलों पर लिखे जाते हैं लेकिन आप उन्हें दीवारों, पेड़ों आदि जैसी किसी भी चीज़ पर भी लिख सकते हैं।
2. आज आप जिससे प्यार करते हैं उसके लिए एक दिल की शायरी लिखें!
3. इन 5 युक्तियों को पढ़कर पता करें कि दिल की शायरी को क्या सुंदर बनाता है!
Jiwan Me Tin Mantra Humesha Yaad Rakho
1.जीवन में तीन मंत्र. हमेशा याद रखो आनंद में वचन मत दीजिये क्रोध में उत्तर मत दीजिये दुख में निर्णय मत लीजिये,!!!
2.सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आंखों में आंसू मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जनता नही,!!!
3.दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था अच्छे थे हम मगर बुरा हमारा नसीब था लाख कोशिश करके भी कुछ ना कर सके हम घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था,!!!
4.जिंदगी हमारी यू सितम हो गई खुशी ना जाने कहा दफन हो गई लिखी मुहब्बत खुदा ने सबकी तकदीर में हमारी बारी आई तो स्याही खतम हो गई,!!!
5.बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से बेवफाई ही मिली सिर्फ हम वफा के नाम से जख्म ही जख्म दिए उसने दवा के नाम से आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से,!!!
मैने कभी किसी को आजमाया नहीं
6.मैने कभी किसी को आजमाया नहीं. जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही किसी को हमारी भी कमी महसूस हो शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही,!!!
7.तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होंगी वरना हमको कहा तुमसे शिकायत होंगी ये तो वही बेवफा लोगो की दुनिया है तुम अगर भूल भी जाओ तो कौनसी नई बात होंगी,!!!
8.सांस थम जाती है पर जान नही जाति दर्द होता है पर आवाज नही आती अजीब लोग है इस जमाने में ऐ दोस्त कोई भूल नहीं पता और किसी को याद नहीं आती,!!!
9.सांस लेने से तेरी याद आती है नही लेता तो जान भी जाति है कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हु मै यह सांस भी तो तेरी याद के बाद आती है,!!!
10.उदास हु पर आपसे नाराज नही आपके दिल में हु पर आपके पास नही झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास और सच कहूं तो आपकी यांदो के सिवा कुछ भी नहीं,!!!
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है
11.हमारे अकेले रहने की. एक वजह ये भी है के हम झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में जरा भी डर नही लगता,!!!
12.बिन बात के ही रूठने की आदत है किसी अपने का साथ पाने की चाहत है आप खुश रहे मेरे क्या है मैं तो आइना हूं मुझे तो टूटने की आदत है,!!!
13.टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली इसके दर्द की कही कोई दावा नही मिली सबको मिली थी सच्ची मोहब्बत तो क्या मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफा नही मिली,!!!
14.कौन किसे दिल में जगह देता है पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है,!!!
15.काश बनाने वाले ने दिल कांच का बनाया होता दिल तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आया होता जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ कम से कम उसे मेरा ख्याल तो आया होता,!!!
कोई अच्छी सी सजा दो मुझको
16.कोई अच्छी सी सजा दो मुझको. चलो ऐसा करो भुला दो मुझको तुमसे बिछड़े तो मौत आ जाए दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको,!!!
17.इस दिल की दास्तां भी बड़ी अजीब होती है बड़े नसीब से इसे खुशी नसीब होती है पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है,!!!
18.रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने हमे मालूम है क्या चीज है मोहब्बत यारों घर अपना जला कर किये है उजाले हमने,!!!
19.दर्द बनकर दिल में छुपा कौन है रह रह कर इसमे चुभता कौन है एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना देखते है इस बार पहले टूटता कौन है,!!!
20.जिनकी याद में हम दीवाने हो गए वो हम ही से बेगाने हो गए शायद उन्हें तलाश है अब नए दोस्त की क्युकी उनकी नजर में अब हम पुराने हो गए,!!!
0 Comments