1. एक सच्ची प्रेम शायरी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है। इन खूबसूरत हिंदी शायरी को अपने प्रियजनों के साथ साझा करें!
2. हमने भारत भर से कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी संकलित की हैं। उनका लुत्फ उठाएं!
3. क्या आप कुछ अच्छी हिंदी शायरी ढूंढ रहे हैं? फिर, वे यहाँ हैं! ये कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी हैं
Love Shayari, Hindi Font
1.धड़कन में एक राज होता है. बात को बताने का भी एक अंदाज होता है जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है,!!!
2.बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से बेवफाई मिली हमे सिर्फ वफा के नाम से जख्म ही जख्म दिए उसने दवा के नाम से आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से,!!!
3.वक्त मिले तब याद करते हो मूड हो तब बात करते हो एक जमाना था जब तुम हर पल हमे मैसेज करते थे अब तो रेगिस्तान की बारिश की तरह याद करते हो,!!!
4.फर्ज था जो मेरा निभा दिया मैने उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने वो सुनके गैरो की बात बेवफा हो गई समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैने,!!!
5.दो दिलो के धड़कनों में एक राज होता है सबको अपनी अपनी मोहब्बत पर नाज होता है उसमे से हर कोई बेवफा नहीं होता उसके बेवफाई के पीछे भी कोई राज होता है,!!!
दोस्त ने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
6.दोस्त ने दिल का हाल. बताना छोड़ दिया हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया आपने SMS करना क्या बंद किया हमने भी मोबाइल Charge करना छोड़ दिया,!!!
7.जिंदगी कितनी खूबसूरत होती अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती कुछ उलझने कुछ मजबूरियां होती बेशक मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती,!!!
8.आग दिल में लगी जब वो खफा हुए हमसुस हुआ तब जब वो खुदा हुए करके वफा कुछ दे ना सके वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हो गए,!!!
9.कभी अल्फाज भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ तुझे इस कदर चाहु के अपनी सांस भूल जाऊ उठ कर तेरे पास से जो मैं चल दु तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ,!!!
10.प्यार वो हमको बेपनाह कर गए फिर जिंदगी में हमको तन्हा कर गए चाहत थी उनके इश्क में फना होने की पर वो लौट कर आने को भी मना कर गए,!!!
वफा के बदले बेवफाई ना दिया कर
11.वफा के बदले बेवफाई. ना दिया कर मेरी उम्मीद ठुकरा कर इनकार ना दिया कर तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गवां बैठे जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया कर,!!!
12.रात की गहराई आंखो में उतर आई कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई यह जो पलकों से बह रहे है हल्के हल्के कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई,!!!
13.दिल की धड़कन से तेरी आवाज आती है मेरी हार सांस से तेरी आवाज आती है ना जाने क्या हो गया है मुझे मैं बात करता हु तेरी आवाज तेरी आती है,!!!
14.चाहत तेरी पहचान है मेरी मोहब्बत तेरी सांस है मेरी होके जुदा तुझसे क्या रह पाऊंगा तू तो आखिर जान है मेरी,!!!
15.कौन कहता है दिल पागल है पागलपन तो सिर्फ एक बहाना एक बार हंस कर मुस्कुरा कर तो देखो यह पागल तुम्हारा दीवाना है,!!!
मोहब्बत के बिना रवानी क्या होंगी
16.मोहब्बत के बिना रवानी. क्या होंगी मोहब्बत नही तो कहानी क्या होंगी आग का दरिया हो या प्यार की कश्ती मोहब्बत नही तो जिंदगी क्या होंगी,!!!
17.तुम नही हो पास मगर तन्हा रात वही है वही है चाहत यादों की बरसात वही है हर खुशी भी दूर है मेरी आशियाने से खामोश लबों में दर्द ऐ हालत वही है,!!!
18.चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा दिन को है तेरी चर्चे रातों को ख्वाब तेरा तुम हो जहा वही पर रहता है दिल भी मेरा बस एक ख्याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा,!!!
19.दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा सब गवांरा है मुझे साथ बस साथ तेरा हो जीते जी मर के भी हाथ में हाथ रहे तेरा मेरा साथ रहे धूप हो या छाया हो,!!!
20.कोई आंखो आंखो में बात कर लेता है कोई आंखो आंखो में इकरार कर लेता है बड़ा मुस्कील होता है जवाब दे पाना जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है,!!!
0 Comments