1. सांता बंता एक भारतीय कॉमेडियन हैं जो 30 से अधिक वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें कॉमेडी की अपनी अनूठी शैली और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है।
2. इस वेबसाइट में, हमने सांता बंता के कुछ पसंदीदा चुटकुलों का संकलन किया है। उनका आनंद लें जब तक वे अंतिम हैं!
3. सांता बंता भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं। उनका हास्य का ब्रांड बहुत ही भरोसेमंद है और वह सभी से जुड़ते हैं।
comedy jokes in hindi
1.एक दिन एक. मोटी औरत के घर चोर चोरी करने के लिए जाता है मोटी औरत उस चोर को दबोच लेती है और अपने नौकर को आवाज लगाती है ? रामू काका जल्दी से पुलिस को बुला लाओ नौकर हड़बड़ाते बोला मालकिन मेरी चप्पल नही मिल रही ? चोर बोला अबे मेरी चप्पल लेके जा पर पुलिस को जल्दी बुला के ला,!!! 😜😂🤣😜
2.संता और बंता रास्ते से जा रहे थे रास्ते में उन्हें दो बॉम्ब मिलते है ? संता बोला चल इसे पुलिस स्टेशन दे आते है ? बंता बोला पागल हो गया क्या इनमें से एक बॉम्ब फट गया तो ? संता तो क्या हुआ हम पुलिस को झूठ बोल देंगे की हमे एक ही बॉम्ब मिला था,!!! 😂😂🤣🤣
3.संता पेट्रोल पंप पर ? अरे भाई जरा 1 रुपए का पेट्रोल डाल दो ? सेल्समैन भाई इतना पेट्रोल डाल कर जाना कहा है ? संता अरे यार जाना कही नही हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते है,!!! 😜😜😂😂
4.एक रात संता के घर चोर चोरी करने के लिए आते है संता नींद में होता है चोर संता के पास जाकर धीरे से बोलते है सोना कहा है संता नींद से उठकर चोर को खींच के चांटा मरता है और बोलता है बेवकूफ पूरा का पूरा घर खाली पड़ा है कही भी जाकर सो जा,!!!😂😂😜😜
5.संता अगर तुम्हे गर्मी लगती है तो क्या करते हो ? बंता मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं ? संता अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो ? बंता तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं,!!! 😂😂🤣🤣
Santa Banta Jokes in Hindi
6.संता आपका बेटा. बोहोत बोलता था उसका क्या हाल है ? बंता अब ज्यादा नही बोलता ? संता ये चमत्कार कैसे हो गया ? बंता मैने उसकी शादी कर दी लड़की जिरोकराटे की एक्सपर्ट है,!!! 😜🤣😂
7.संता तेरी बीवी मेरे कब्जे में है सबूत के तौर पर एक उंगली भेज रहा हूं ? बंता मुझे तुम पर विश्वास नहीं है गर्दन भेज गर्दन,!!! 😂🤣😜
8.संता सबसे बड़ा चैलेंज क्या है ? बंता बेटा एग्जाम में पेपर खाली चोदकर लास्ट में लिख देना के हिम्मत है तो पास करके दिखा,!!! 😜🤣😂
9.बैंक मैनेजर कैश खत्म हो गया है कल आना ? संता लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए ? मैनेजर देखिए आप गुस्सा मत करिए शांति से बात कीजिए ? संता ठीक है बुलाओ शांति को आज उसी से बात करूंगा,!!! 😜😂🤣
10.संता फरवरी आने वाली है वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी है ? बंता मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है ? संता क्या तुझसे आज तक एक लड़की भी सैट नही हुई ? बंता अबे मेरे से घड़ी में अलार्म सैट नही होता लड़की क्या खाक सैट होंगी,!!! 🤣😂😜
मजेदार जोक्स इन हिंदी santa banta
11.संता गर्लफ्रेंड के साथ. पहली बार डेट पर गया ? संता ये मेरी पहली डेट है डार्लिंग कोई गलती या कमी रह जाये तो छोटा भाई समझ कर माफ कर देना,!!! 😜😂🤣😜
12.संता एयरटेल के ऑफिस में फोन किया ? संता मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है इतनी तो मैंने बात भी नही की है एयरटेल वाले अच्छा सर आपका प्लान क्या है ? संता अभी तो मार्केट आया हूं शाम को दारू पिऊंगा आप अपना बताइए,!!! 😜🤣😂
13.संता यार मैं घर वालो से बड़ा परेशान हु ? बंता क्यों ? अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता ? बंता मतलब ? संता सुबह सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते है और बोलते है उठ जा देख कितना टाइम हो गया है,!!! 😂🤣😜
14.संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको वहा से भगा दिया ? सवाल सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है ? संता कार्टून नेटवर्क,!!! 😜🤣😂
15.संता दारू पीकर बहुत देर से अपने घर का ताला खोल रहा था उतने में वहा बंता आता है और उसे बोलता है ला भाई मै खोल देता हूं ? संता अबे रहने दे मैं ही खोलता हूं तू बस इस घर को पकड़ साला बहुत हील रहा है,!!! 😂🤣😜😂
Santa Banta Funny Jokes in Hindi
16.संता एक बार. Double Decker वाली बस में चढ़ गया कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नही है,!!! 😂😜🤣😂
17.संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया ? संता मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं ? बंता क्यों भाई तुमने क्या किया ? संता मैंने अपने बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था ? बंता तो वो मर गई क्या बेचारी ? संता नही बच गई और अब वो मुझे नही छोड़ेंगी,!!! 😂🤣😜😂
18.संता रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया जैसे ही दरवाजा खटखटाया ? सपना कौन ? संता मैं हूं ? सपना मैं कौन ? संता अरे उल्लू की पट्टी तू सपना और कौन,!!! 😂😜🤣
19.संता पहली बार हवाई जहाज में गया जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई ? एयरहोस्टेस कुपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध ले ? संता पर मैडम मैं तो पैजामा पहन के आया हूं मैं क्या करू,!!! 🤣😜😂🤣
20.संता डॉक्टर साहब दो साल पहले मुझे बुखार आया था ? डॉक्टर अब क्या ? संता आपने नहाने को मना किया था आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलू अब नहा लूं क्या,!!! 🤣😂😜🤣
0 Comments