1. हमें अक्सर अपने व्यस्त जीवन से विचारों को कागज पर लिखने के लिए समय नहीं मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों में हम अक्सर उन्हें व्हाट्सएप या फेसबुक पर लिख देते हैं। लेकिन फिर, जब इन लेखों को दूसरों के साथ साझा करने की बात आती है, तो हमारे पास हाथ से शब्दों को टाइप करने की परेशानी के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है। हालांकि, अगर आपको एक अच्छी कहानी के साथ आने में मुश्किल हो रही है, तो यहां आपके लिए कुछ उपाय दिए गए हैं!
2. एक उदास शायरी एक दिलचस्प हिंदी शब्द है जिसका अर्थ है दुख में लिखी गई कविता। ये कविताएं आमतौर पर ऐसी स्थिति को दर्शाती हैं जहां चीजें गलत हो जाती हैं और लोग कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं से निपटते हैं।
Best New Hindi Motivation Shayari
1.कबी भी किसी जरुरत मंद को. अपनी चौखट पर जलील मत कीजिए क्योंकि भगवान को कटोरा बदलने में देर नहीं लगती,!!!
2.मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नही होता जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उनके जीवन में कभी अंधेरा नही होता,!!!
3.गजब की एकता देखी लोगो की जमाने में जिंदो को गिराने में और मुर्दों को उठाने में,!!!
4.साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है
5.हमेशा याद रखना बेहतरीन दोनो के लिए बुरे दिनों से लड़ना पढ़ता है,!!!
दर्द भरोसा टूटना शायरी
7.अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है,!!!
8.मौका देने वालो को धोका और धोका देने वालो को मौका कभी मत दो,!!!
9.जो लोग मन में उतरते है उन्हे संभाल कर रखिए और जो लोग मन से उतरते है उनसे संभल कर रहिए,!!!
10.लकीरों से बाहर पैर तभी आते है जब सपने जिद में बदल जाते है,!!!
जिंदगी की सच्ची बातें शायरी
12.उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं जो तुम्हे इंसानियत ना सिखाती हो,!!!
13.अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सब्र रखना क्यूंकि रोने के बाद हसने का मजा ही कुछ और है,!!!
14.ऐ मुसीबत जरा होशियारी से आना मेरे करीब कही मेरी मां की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाए,!!!
15.निभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता है और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है,!!!
shayari, dard bhari zindagi hindi text
17.अगर लड़ना ही है तो अपने कड़वे स्वभाव से लड़ो जो किसी को अपना होने नही देता,!!!
18.आप किसी का अच्छा करते रहो करते रहो फिर होता यह है की वो आपको बेवकूफ समझने लग जाता है,!!!
19.सहने वालो को अगर सब्र आ जाए तो कहने वाले की औकात दो टके की रह जाती है,!!!
20.क्यों करते हो गुरुर अपने ठाठ पर मुठ्ठी भी खाली रह जायेगी जब पहुंचोगे घाट पर,!!!
0 Comments