1. हिंदी शायरी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं। पता करें कि इन कविताओं में क्या खास है!
2. एक हिंदी शायरी आमतौर पर मृत्यु के अवसर पर हिंदी या उर्दू में लिखी जाने वाली कविता है। कुछ दुखद शायरी यहाँ पढ़ें!
3. क्यों न हिंदी शायरी के बारे में अधिक पढ़ें, जिसमें एक लिखने की युक्तियाँ भी शामिल हैं, यहाँ!
Hindi Motivation Shayari in Hindi
1.ख़ुद को इतना परफेक्ट. बनाओ की जिसने भी तुम्हे ठुकराया हो वो तुमारी ऐक झलक देखने के लिए तरस जाए,!!!
2.जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सिख मिलेगी,!!!
3.अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छिन लेती है,!!!
4.यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नही है,!!!
5.यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनो में छुपे गैर और गैरो में छूपे अपने कभी पता नही चलता,!!!
Sacchi Baatein in Hindi
7.पत्थर नही हूं मुझ में भी नमी है दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है,!!!
8.बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते है लेकिन बातो का मतलब समझना किसी किसी को ही आता है,!!!
9.जब तुम्हे कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो और अपनी जिंदगी में इतनी मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हे देखने की उसकी औकात ना हो,!!!
10.एक जैसे दिखती है माचिस की तिलिया कुछ ने दिए जलाए और कुछ ने घर,!!!
जिंदगी की सच्ची बातें शायरी
12.जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते है बुरे लोग तजुर्बा,!!!
13.सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत चाहिए,!!!
14.इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है की कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ,!!!
15.फिर तो खामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचाने पड़ती है,!!!
सच्ची बात शायरी इमेज
17.जिंदगी बहुत हसीन है कभी हस्ती है तो कभी रुलाती है लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है जिंदगी उसी के आगे सिर झुकती है,!!!
18.बिना संघर्ष कोई महान नही होता बिना कुछ किए जय जय कार नहीं होता जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट तब तक कोई पत्थर भी लोगो के लिए भगवान नही होता,!!!
19.जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते है,!!!
20.जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो वो पल भी आएगा जिसका तुम्हे इंतेजार है बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो,!!!
0 Comments