1. दुख भरी सच्ची दुखद शायरी वह है जो आपको रुला दे। ये आसपास के कुछ बेहतरीन हैं।

2. हमने फेसबुक पर शीर्ष 20 सबसे लोकप्रिय सैड शायरी की एक सूची तैयार की है। उनकी जाँच करो!

3. क्या आपको सैड शायरी पढ़ना पसंद है? तो फिर यह स्थान आपके लिए है!


Sad Heart Touching Line



1.ना शिकायत है किसी से. ना किसी से अंबन है बस अब जिंदगी में थोड़ा अकेले चलने का मन है,!!!


2.है उलझन बड़ी अब क्या करे किस्से नफरत और किस्से प्यार करे हर चेहरे के पीछे कई चेहरे है किस पे ऐतबार करे,!!!


3.प्यार उन्हें मिलता है जो दिखावा करते है दिल से प्यार करने वाले को ठोकर मिलती है,!!!


4.रिश्ते अगर दिल में हो तो टूटने से भी नही टूटते और दिमाग में हो तो जुड़ने से भी नही जुड़ते,!!!

5.हर बात मानी है तेरी सर झुका कर ऐ जिंदगी हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्ते मान मेरी,!!!


Sad Heart Touching Quotes Hindi



6.मंजिले मुझे छोड़ गई. रास्तों ने संभाल लिया जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया,!!!

7.सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है   
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है,!!!


8.टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्ठी की दीवारों की तरह जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है,!!!


9.मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला के रोए मुझे आजमाने वाले मुझे आजमा के रोए मेरे सामने से गुजरे मेरा हाल भी ना पूछा मैं यकी करु तो कैसे के वो दूर जाके रोए,!!!


10. घुट घुट कर जीते रहे कोई फरियाद ना करता कहा से लाऊ वो दिल जो तुम्हे याद ना करे,!!!


नशा मुहब्बत का हो या शराब का


11.नशा मुहब्बत का. हो या शराब का होश दोनो में खो जाता है फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है मुहब्बत रुला देती है,!!!


12.हम जिसकी इज्जत करते है वो हमे मजबूर समझते है हम जीस्से बहुत प्यार करते है वो हमे बेवकूफ समझते है,!!!


13.वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया और हालातो ने सब कुछ सहना सिखा दिया अब किसी की आस नही जिंदगी में इन तन्हाइयों ने हम अकेला रहना सिखा दिया,!!!


14.जिनको सोचकर अकेले में मुस्कुराया करते थे अब उन्हीं को सोचकर अकेले में रोया करते है,!!!

15.हर वक्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सजा मैं कैसे पुछु तकदीर से मेरा कसूर क्या है,!!!


Heart touching Quotes love



16.कहा छिपी है खुशियां हमारी. कहा खोई है दुनिया हमारी समझ नही आ रहा क्या करे दर्द पर दर्द दे रही है जिंदगी हमारी,!!!

17.शिकायत कुछ नही तुझसे की तेरा साथ नही बस तू खुश रहना अपनी तो कोई बात नही,!!!


18.छोड़ो न यार क्या रखा है सुनने और सुनान में किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में,!!!


19.मुहब्बत की पहली निशानी चाहे कुछ भी हो लेकिन आखरी निशानी हमेशा आंसू ही होते है,!!!


20.मुहब्बत तब ही करो जब उसे निभा सको बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर किसी को छोड़ देना वफादारी नही होती,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇