1. सच्ची दुखद शायरी वह है जो आपको रुला दे। ये आसपास के कुछ बेहतरीन हैं।

2. हमने फेसबुक पर शीर्ष 20 सबसे लोकप्रिय सैड शायरी की एक सूची तैयार की है। उनकी जाँच करो!

3. क्या आपको सैड शायरी पढ़ना पसंद है? तो फिर यह स्थान आपके लिए है!


True Lines Shayari 



1.जो सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं. उनके जीवन में परिशानी जरूर आती हैं लेकिन भगवान उनकी नाव को कभी डूबने नही देता,!!!


2.इस दुनिया मे खुश होना बड़ा ही आसान है यहां तो हर कोई दूसरो की खुशी से परेशान है,!!!


3.कितना लाडू आखिर मैं भी एक इंसान हूं वक्त थोड़ा बुरा है इसीलिए परेशान हूं,!!!


4.कोई परेशान धूप से है तो कोई परेशान बारिश से है यहां तो इंसान सबसे ज्यादा परेशान अपनी ख्वाहिश से है,!!!


5.जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हसाती है तो कभी रुलाती है पर जो हर हाल में खुश रहते है जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है,!!!


Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई 



6.बहुत शौक था मुझे. सबको खुश रखने का होश तब आया जब खुद को जरूरत के वक्त अकेला पाया,!!!


7.कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो,!!!


8.माना की दो किनारे का कोई संगम नही होता मगर साथ चलना भी तो मोहब्बत से कम नहीं होता,!!!


9.साथ दो हमारा जीना हम सिखाएंगे मंजिल तुम पाओ रास्ता हम बनायेंगे खुश तुम रहो खुशियां हम दिखाएंगे तुम बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभायेंगे,!!!


10.तूमारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे जन्मों की थकान लम्हों में कहा उतरती है,!!!


कुछ बूंदे न जाने कब से रुकी है पलकों पे

 

11.कुछ बूंदे न जाने. कब से रुकी है पलकों पे ना कुछ कहती ना बहती है,!!!


12.कौन कहता है दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिमेदार होती है कमबख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती हैं अगर दिल से हो जाये तो,!!!


13.रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आंसू सुबह उठते ही वो बोले कल रात बारिश गजब की थी,!!!


14.सोचू तो सिमट जाऊ देखू तो बिखर जाऊ हर लम्हा तेरी चाहत जाऊ तो कहा जाऊ,!!!

15.अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देने तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए लेकिन उसकी तरफ नज़रे उठाना छोड़ देंगे,!!!

 Love Shayari in Hindi



16.ना चांद चाहिए. ना फलक चाहिए मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए,!!!

17.करीब आ जाओ ना जीना मुस्किल है तुम्हारे बिना दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर अदा से मुहब्बत है,!!!


18.जो बिन कहे सुन ले वो दिल के बेहद करीब होते है ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते है,!!!


19.मुझे आदत नही है यूं हर किसी पे मर मिटने की पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी,!!!


20.रूठने का हक है तुझे वजह बताया कर खपा होना गलत नही तू खता बताया कर,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇