इमोशनल हिंदी शायरी बेस्ट कलेक्शन


1.शायरी एक भारतीय कविता या पद्य रूप है। इसमें काव्य की चार पंक्तियाँ हैं, प्रत्येक पंक्ति में सात शब्दांश हैं।

2.भारत में शायर का अर्थ 'कविता' या 'कविता' होता है। तो, शायर एक प्रकार की कविता है।

3.यह देश भर की कुछ बेहतरीन शायरियों का संग्रह है। आनंद लेना!

4.शायरी भारत में कविता का एक लोकप्रिय रूप है। ये अब तक लिखी गई कुछ सबसे खूबसूरत और दुख भरी शायरी हैं।


OTP Shayari


          

1.ख़ुद को OTP की तरह. रखो ताकी दोबारा कोई इस्तेमाल न कर सके,!!!


2.चाहा था दिल से तुम्हे बस ये मेरी खता थी तुम नही हो शायद मेरे ये बात मुझे पता ना थी,!!!


3.तुम मेरा प्यार हो इस खुशी मे मैं भरा जा रहा हु आवारा था अभी तक पर अब तेरा होता जा रहा हु,!!!


4.तुमसे प्यार करके लगता है सच्ची खुशी पा लिया पर तुम्हे पाकर लगता है मानो दुनिया जीत लिया,!!!


5.मेरी दुआएं मिलकर हरदम तेरी हिफाजत करेंगी मैं राहु ना राहु तेरी जिंदगी सलामत रहेंगी कहते है हर दुआ तो कबूल नहीं होती किसी की पर मेरी मांगी हजार दुवाओ में से एक तो असर करेंगी,!!!


Sad Shayari in Hindi for Girlfriend




6.दिल्लगी में तेरे यूं दीवाने. हो गए की दीवानगी के सुरूर का पता ही नही चला तुम तो एक जमाने से शमां ही रही हो पर हम कब परवाने बन गए पता ही नही चला,!!!


7.जब जब तुम्हे गम की आंधी सताएगी तब तक मेरी खुशी पास तेरे आएगी सहम जाओगे जीस वक्त तुम कभी मेरी बाहें सहारा देने तुम्हे आएंगी,!!!


8.दिल मासूम था मेरा तभी आज दिल से रो रहे है थे वो मेरे पहले भी नही तभी वो चैन से सो रहे है जब देखा मैने आज किसी और के बाहों में उसको तो क्यों लगने लगा मुझे की फिर कुछ खो रहे है,!!!


9.कोई मजबूरी होंगी जो वो याद नहीं करते संभल जा ए दिल तुझे रोने का बहाना चाहिए,!!!


10.निकल दिया उसने हमे अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के,!!!


Hard Sad Shayari in Hindi




11.ख्वाब तो मीठे देखे थे. ताज्जुब है आंखो का पानी खारा कैसे हो गया,!!!


12.मांगा नही था ज्यादा कुछ जो मेरा सब कुछ छीन लिया बस दुआ में एक शख्स को ही तो हमेशा मांगा करता था,!!!


13.बस जरा सा इंतजार कर लेते तुम बुरा मेरा वक्त था मैं नही,!!!


14.मालूम है की मुझे ये मुमकिन नहीं मगर आस सी रहती है की तुम याद करोगे,!!!


15.थोड़ा वक्त मिले तो बात कर लिया करो धड़कनों का क्या पता कब रूक जाए,!!!


Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई




16.बिखरा हुआ हूं. बरसो से इसी इंतजार में कोई तो होंगा जो समेटने आएगा मुझे,!!!


17तुम याद करो ना करो इस दिल को तुम्हारी याद जरूर आती है,!!!


18.नजरअंदाज करते हो तो लो हट जाते है नजरो से इन्ही नजरों से ढूंढोगे जब हम नजर नही आयेंगे,!!!


19.हजारों फेरे लगाए थे मैंने उसकी गली के साहब कोई किस्मत वाला साथ फेरो में ले गया उसे,!!!


20.बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी बहाने से तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से,!!!


Read More यह भी पढ़े


👇👇👇