1. हम भारत भर से दुखद शायरी के एक और संग्रह के साथ वापस आ गए हैं। यह जानने के लिए पढ़ते रहें कि ये भारतीय शायरी क्या दिल दहला देने वाली हैं!

2. क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इतनी दुखद शायरियां क्यों हैं? ढूंढने के लिए इस लेख को पढ़ें!

3. क्या आपने कभी सोचा है कि लोग एक दूसरे को शायरी क्यों भेजते हैं? यहाँ पता करें!

4. इस लेख में हम व्हाट्सएप पर भेजी जाने वाली कुछ सबसे लोकप्रिय सैड शायरी पेश करते हैं!

खूबसूरत मोहब्बत शायरी



थोड़ी ना समझ हूं प्यार से समझाने वाला चाहिए



1.थोड़ी ना समझ हूं. प्यार से समझाने वाला चाहिए के थोड़ी ना समझ हूं प्यार से समझाने वाला चाहिए और मोहब्बत की ज्यादा शर्ते नही हैं मेरी जनाब मैं रूठती बहुत हूं बस प्यार से मनाने वाला चाहिए,!!!
 

2.आपको चाहना हमारी कमजोरी हैं आपसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है आप क्यू नही समझते हमारी खामोशी को क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है,!!!


3.बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को यह दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को बुझती नही है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की ना जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को,!!!


4.बेखुदी की जिंदगी हम जिया नही करते जाम दूसरो का हम पिया नही करते उसको मोहब्बत है तो आकर इजहार करे पीछा हम भी किसी का किया नही करते,!!!

5.मुहब्बत न सही मुकदमा ही कर दो मुझपर तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होंग,!!!

सैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ




6.ऐक कॉल के इंतजार में. बैठे है किसी ने कहा था वक्त मिलेंगा तो कॉल जरूर करेंगे हमें,!!!


7.मैं जहर तो पी लू शौक से तेरे खातीर पर शर्त ये है की तुम सामने बैठ कर सांसों को टूटता देखो,!!!


8.अजब सी खोमोशी है मेरे अंदर तेरे जाने के बाद मैं चीखती हु चिल्लाती हू मगर शोर नही होता,!!!


9.प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता जहर दुश्मन से लिया नही जा सकता दिल में बसी है उल्फत जिस की उस के बिना जिया नही जा सकता,!!!

 

10.मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं प्यार सिर्फ पाने का नाम नही मुद्दते बीत जाती है किसी के इंतजार में ये सिर्फ पल दो पल का काम नही,!!!


बहुत चाहा इनको जिनको हम पा न सके


11. बहुत चाहा इनको. जिनको हम पा न सके ख्यालों में किसी और को हम ला न सके उनको देखकर आंसू तो पोंछ लिए लेकिन किसी और को उनके साथ देखकर हम मुस्कुरा न सके,!!!


12.जिंदगी से मेरी आदत नही मिलती मुझे जीने की सूरत नही मिलती क्यों मेरा भी कभी हमसफर होता मुझे ही क्यू मोहब्बत नही मिलती,!!!


13.कोई अच्छा लगे तो उसे प्यार मत करना उनके लिए अपनी निंदे बेकार मत करना दो दिन तो आयेगे खुशी से मिलने तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना,!!!


14.दिल से रोए मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे युही हम किसी से वफा निभा बैठे वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिए अपनी जिंदगी गवा बैठे,!!!


15. नफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली जिंदगी बीत गई मगर राहत ना मिली तेरी महफिल में हर ऐक को हस्ता देखा ऐक मैं था जिसे हसने किजाजत ना मिली,!!!


Sad Shayari Status



16.इश्क सभी को जीना सिखा देता है. वफा के नाम पर मरना सिखा देता है इश्क नही किया तो करके देखो जालिम हर दर्द सेहना सिखा देता है,!!!


17.चाहत वो नही जो जान देती है चाहत वो नही जो मुस्कान देती है ऐ दोस्त चाहत वो है जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती है,!!!


18.हम आपका इंतजार करते ही रह गए आपकी जुदाई को सहते ही रह गए दिल थामने की कोशिश की मगर ये कंबकद आंसू बहते ही रह गए,!!!


19.हकीकत जान लो जुदा होने से पहले मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले यह सोच लेना भुलाने से पहले बहुत रोई है ये आंखे मुस्कुराने से पहले,!!!


20.दिल लगाना छोड़ दिया हमने आंसू बहाना छोड़ दिया हमने बहुत खा चुके धोका प्यार में मुस्कुराना इसीलिए छोड़ दिया हमने,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇