1. शायरी का अर्थ है कहानी सुनाना। हिन्दी में इसे घाटावली कहते हैं। इसका एक दिलचस्प इतिहास है और प्राचीन काल से आसपास रहा है। इसकी उत्पत्ति और विकास के बारे में और जानने के लिए पढ़ें!
2. शायरी दो प्रकार की होती है - शास्त्रीय और आधुनिक। आधुनिक मजाकिया और व्यंग्यपूर्ण हैं, जबकि शास्त्रीय मजाकिया और साहित्यिक हैं।
3. पूरे इतिहास में शायरी को मनोरंजन के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया गया है। पता करें कि वे आज की दुनिया में कैसे हैं!
4. क्या आप जानते हैं कि 'शायरी' शब्द संस्कृत से लिया गया है? यहाँ शब्द की अन्य जड़ों की खोज करें!
कोई अगर बुरा करना चाहता है तो ये उनके कर्मो में लिखा जाएगा
1.कोई अगर बुरा करना चाहता है. तो ये उनके कर्मो में लिखा जाएगा हम क्यूं किसी का बुरा सोचकर अपना टाईम वेस्ट करे
2.के किसी से मिलता जुलता नही है आज कल वो खुद को अच्छे से जान रहा है वो तयारी कर रहा है एक बड़े उड़ान की लोग सोच रहे है की परिंदा हार मान रहा है,!!!
3.कोई खुशियों के चाह में रोया कोई दुखो के पनाह में रोया अजीब सिलसिला है जिंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई भरोसा करके रोया,!!!
4. कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते है दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है,!!!
5.किसी के पास सबकुछ हो तो जलती है दुनिया किसी के पास कुछ ना हो तो हस्ती है दुनिया लेकिन मेरे पास तो मेरे मां बाप है जिसके लिए तरसती है दुनिया,!!!
Hard Sad Shayari
6.हम भी मुस्कुराया करते थे. उजाले में भी शोर मचाया करते थे उसी दिए ने जला दिया मेरे हाथो को जिस दिए को हम हवा से बचाया करते थे,!!!
7. मां ना होती तो वफा कौन करेगा ममता का हक भी कौन अदा करेगा रब हर एक मां को सलामत रखना वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा,!!!
8.रिश्ता हमारा इस जहा में सबसे प्यारा हो जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो याद करना हमे उस पल में जब तुम अकेले हो और सारे जहां में कोई तुमारा ना हो,!!!
9.जिंदगी में बार बार सहारा नही मिलता बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता हैं जो पास उसे संभाल के रखना खो कर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता,!!!
10.कसती है पुरानी मगर दरिया बदल गया मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया ना शकल है बदली ना ही बदला मेरा किरदार बस लोगो के देखने का नजरिया बदल गया,!!!
कुछ उलझे सवालों से डरता है दिल
11.कुछ उलझे सवालों से डरता है दिल. ना जाने क्यू तन्हाई में बिखरता है दिल किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं है पर किसी को खोने से डरता है ये दिल,!!!
12.होंठों पे उल्फत के फसाने नही आते जो बीत गये फिर वो जमाने नही आते दोस्त ही होते है दोस्तो के हमदर्द कोई फरिश्ते यहां साथ निभाने नही आते,!!!
13.दिल में हर राज दबा कर रखते है होंठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है यह दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है इसीलिए हम अपने आंसू को छुपाकर रखते है,!!!
14.लड़खड़ाया जितना वो संभल जायेगा वक्त आने पे वो भी जाहिर बदल जाएगा आज कहते हो ये क्या क्या लिखते हो तुम देखना जमाना मेरे गीत जब कल गायेगा,!!!
15.इस दिल की दास्ता भी बड़ी अजीब होती है बड़ी मुस्कील से इसे खुशी नसीब होती है किसी के पास आने पर खुशी हो ना हो पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है,!!!
Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई 2022
16.दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता. माना की इसका कूछ अंजाम नही होता अगर निभाने की चाहत हो दोनो तरफ तमाम उमर कोई रिश्ता नाकाम नही होता,!!!
17.साथ रहते यूंही वक्त गुजर जाएगा दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा जी लो ये पल जब हमसाथ है कल का क्या पता वक्त कहा ले जायेगा,!!!
18.सच्चे किस्से शराब खाने में सुने है वो भी हाथ में जाम लेकर झूठे किस्से अदालत में सुने है वो भी हाथ में गीता कुरान लेकर,!!!
0 Comments