1.हिंदी में शायरी एसएमएस प्रसिद्ध लेखकों के मजेदार उद्धरणों और शायरी का एक संग्रह है। यह आपके दिन को रोशन करने का एक शानदार तरीका है!
2.शुभ रात्रि संदेश भेजना चाहते हैं या किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं? तो यह आपके लिए सही जगह है! हमने आपके लिए कुछ अद्भुत संदेश एकत्र किए हैं!
3.अपने दोस्तों और परिवार को शायरी भेजने का मज़ा लें!
Good Night Shayari 2022
1.यूं पलके झुका देने से. नींद नहीं आती, सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती गुड नाईट.!!!
2.जैसे चांद तारे रात में चमक रहे है, वैसे ही मेरे जीवन में मेरा बचपना गोते लगा रहा है Good Night.!!!
3.देखो फिर रात आई मुझे तन्हाई याद दिलाने अब ना पक्षी शोर मचाएंगे ना ना भौरे तान मिलाएंगे,Good Night.!!!
4.जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना, हम तो साथ जन्मों के लिए, बस तुम्हारे है यह दिल हमे किसी और का होने नही देना,Good Night.!!!
5.भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ के भूल जाना पर भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमे ना भूल जाना,Good Night.!!!
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
6.आज आपकी रात की. अच्छी शुरवात हो रात भर खूबसूरत सपनों की बरसात हो जिन्हे आपकी निगाहें हर वक्त ढूंढती रहती है खुदा करे आपसे उनकी सपनों में मुलाकात हो,Good Night.!!!
7.रात को चुपके से आती है एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी कहते है सपनों के आगोश में, खो जाओ भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ,Good Night.!!!
8.चांद के लिए अनेक है पर सितारों के लिए चांद एक है आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु हमारे लिए तो आप हजारों में एक है, गुड नाईट.!!!
9.नन्हें से दिल में अरमान कई रखना दुनिया की भिड़ में पहचान सही रखना, अच्छे नही लगते, जब होते हो उदास इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना,Good Night.!!!
10.लाख बंदिशें लगा ये दुनिया हम पर, मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे, वो लम्हा आखरी होंगा हमारी का जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे, गुड नाईट.!!!
दोस्त गुड नाईट शायरी
11.हर रात मेरा नाम बोलकर, सोया करो खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो, हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्वाबों में,इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ कर सोया करो, Good Night.!!!
12.मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए, अब नही होता इंतजार आपसे मुलाकात,का जरा अपनी आंखो से परदे तो गिरा दीजिए, गुड नाईट.!!!
13.टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता, नसीब बिना कभी कुछ नहीं मिलता, लोग तो मिलते है राह में बहुत से हमे, पर हर कोई आप जैसा नही मिलता, Good Night.!!!
14.हो चुकी रात बहुत, अब सो भी जाइए जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में को भी जाइए कर रहा होंगा कोई इंतजार आपका, ख्वाबों में ही सही अब मिल तो लीजिए, गुड नाईट.!!!
15.हम कभी आपसे खपा हो नही सकते, वादा किया है तो, बेवफा हो नही सकते, आप भले ही हम भुलाकर सो जाओ, मगर हम आपको याद किए बिना सो नही सकते,Good Night.!!!
Beautiful Good Night Shayari
16.रात की चांदनी सदा. आपको सलामत रखे, परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे, पूरे कायनात को खुश रखने वाला, वो रब हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे, गुड नाईट.!!!
17.काश के तुम चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से तुम्हे देखने का हक, सिर्फ हमारा होता,Good Night.!!!
18.हंसते दिलों में गम भी है मुस्कुराती, आंखे नम भी है, दुआ करते है आपकी हंसी कभी कम ना हो क्योंकि आपकी, मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है, गुड नाईट.!!!
19.हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे, अपना पन भी कुछ ज्यादा है आपसे, ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए, कयामत तक ये वादा है आपसे,Good Night.!!!
20.दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना, वक्त मिल जाए तो याद करना, हमे तो आदत है आपको याद करने की, आपको बुरा लगे तो माफ करना,Good Night.!!!
0 Comments