1.हिंदी में शुभ रात्रि एसएमएस करें। इन मजेदार शायरियों के साथ कुछ मस्ती के लिए तैयार हो जाइए।
2.Whatsapp पर मैसेज भेजना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन क्या होगा अगर हम उन्हें किसी और को भेज सकें? यह वेबसाइट उसके लिए एकदम सही है।
3.शायरी एक भारतीय भाषा का शब्द है जिसका इस्तेमाल हास्य कविताओं या छंदों का वर्णन करने के लिए किया जाता है। ये आमतौर पर महिलाओं द्वारा लिखी जाती हैं। इन्हें 'संगीत' के नाम से भी जाना जाता है!
Good Night Shayari for love
1.सितारों को भेजा है, आपको जगाने के लिए,चांद आया है, आपको लौरी सुनाने के लिए, सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए,Good Night.!!!
2.दिल में हल्का सा शोर हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर हो रहा है, कही ऐसा तो नहीं कोई प्यारा सा दोस्त हमे बिना याद किए ही सो रहा हो,Good Night.!!!
3.सितारों में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल मजबूर ना होता हम आपको Good Night कहने जरूर आते,दोस्त अगर आपका घर इतना दूर ना होता,!!!
4.रात क्या हुई रौशनी को भूल, गए चांद क्या निकला सूरज को भूल गए,माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया, तो क्या आप हमे याद करना भूल गए हो,Good Night Dost,!!!
5.उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है, उसकी प्यारी आँखें हमे दुनिया भुला देती है, आएंगी आज भी वो मेरे सपनों में यारों, बस यही उम्मीद हमे रोज सुला देती है, गुड नाईट.!!!
Good Night Shayari Sad
6.क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, क्यों किसी की यादों में रोया जाए, इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों, चलो जी भर के सोया जाए,Good Night.!!!
7.दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये जवाब उनका था,Good Night.!!!
8.रात गुमसुम है, मगर चांद ख़ामोश नही,कैसे कह दू फिर आज मुझे होश नही, ऐसे डूबा तेरी आंखों तेरी आंखों की गहराई में, आज हाथ में जाम है, मगर पीने का होश नही है, गुड नाईट.!!!
9.सोती हुई आंखों को सलाम हमारा, मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा दिल में रहे प्यार का, अहसास सदा जिंदा आज की रात का, ये पैगाम हमारा,Good Night.!!!
10.हलवा पूरी होती है, भेल पूरी भी होती है, दही पूरी होती है, बस कम्बख्त नींद पूरी नही होती है,Good Night.!!!
Good Night Shayari for love in Hindi
11.तन्हा रात में जब हमारी याद सताए, हवा जब आपके बालों को सहलाए, कर लेना आंखे बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों आ जाए, गुड नाईट.!!!
12.रब तू अपना जलवा दिखा दे, उनकी जिंदगी कोई भी अपने नूर से सजा दे, रब मेरे दिल की ये दुआ है, मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीकत बना दे Good Night.!!!
13.होंठ कह नही सकते फसाना दिल का,शायद नजर से हमारी बात हो जाए, इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का,शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए, Good Night.!!!
14.अगर मैं हद से गुजर जाऊ तो मुझे माफ करना, तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ करन, रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर, पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ करना, गुड नाईट.!!!
15.रात आती है तारें लेकर, नींद आती है ख्वाब लेकर, दुआ है ये मेरी की नई सुबह आए कल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर, गुड नाईट दोस्त.!!!
Good Night Shayari in Hindi
16.हो जाए प्यार का जादू , और एक यादगार पल बन जाए, तुम बस आ जाओ ख्वाबों में हमारे ताकी आज की रात सबसे प्यारी बन जाए, Good Night.!!!
17.किसी को चांद से मोहब्बत है किसी को तारों से मोहब्बत है, हमे उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है, गुड नाईट जान.!!!
18.ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे ख्वाबों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रौशनी ये चांद, कोई मेरा अपना सोने जा रहा है, Good Night.!!!
19.कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है, प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों को कहो की यूं ना सताया करो, नींद आती नही और रात गुजार जाति है, Good Night.!!!
20.इस से पहले की रात हो जाए, क्यूं ना एक मुलाकात हो जाए, अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही भेज दो, जिससे शोर भी ना हो और बात भी हो जाए,Good Night.!!!
0 Comments