Message Of Diwali Diwali Messages
1.अपने दोस्तों और परिवार को एक संदेश भेजें, उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं। यह आपके प्यार और स्नेह को दिखाने का एक आसान तरीका है।
2.उन लोगों के लिए जो दिवाली का मतलब नहीं जानते, यहां एक त्वरित स्पष्टीकरण दिया गया है। इन मजेदार और अनोखे संदेशों को भेजकर मनाएं रोशनी का त्योहार।
Message Of Diwali,[Top20+]Diwali Messages
1.सुख समृद्धि आपको, मिले इस दिवाली पर दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर मां लक्ष्मी का, आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशियां मिले, इस दिवाली पर आपको Happy Diwali
2.खूब मीठे मीठे पकवान, खाए सेहत में चार चांद लगाए लोग तो सिर्फ, चांद तक गए है आप उससे भी ऊपर जाए Happy Diwali शुभ दीपावली
3.लक्ष्मी आयेंगी इतनी की, सब जगह नाम होंगा दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होंगा घर परिवार समाज में बनोगे सरताज यही कामना है हमारी आपके लिए हैप्पी दिवाली शुभ दीपावली
4.जगमन थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जलाओ खुशियां और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
5.रोशन हो जाएं, घर आपका सज उठे आपकी पूजा की थाली दिल में यही उमंग है मेरे खुशियां लाए आपके लिए ये दिवाली Happy Diwali शुभ दीपावली
दीपावली पर शायरी|Diwali hindi shayari
6.दीपाली के इस मंगल, अवसर पर आप सभी के मनोकामना पूरे हो खुशियां आपके कदम चूमे इसी कामना के साथ आप सभी को, दीपाली की ढेरों बधाईयां हैप्पी दिवाली
7.कुम कुम भरे, कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपार, दिवाली की शुभकामनाएं करे स्वीकार हैप्पी दिवाली शुभ दीपावली
8.पल पल सुनहरे, फूल खिले कभी ना हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से, भरी रहे यही है इस दीपावली पर हमारी दिल से शुभकामना Happy Diwali शुभ दीपावली
9.खुशियां हो Overflow, मस्ती कभी न Low दोस्ती का सरूर छाया रहे ऐसा आए आपके लिए दिवाली का त्यौहार Happy Diwali शुभ दीपावली
10.दीपक की ज्योति से, आपके जीवन में उजाला मिले दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने इस दीपावली लक्ष्मी आपसे इतनी खुश हो की, हर दिन हर पल हर लम्हा आपका हर काम बने, Happy Diwali
दीपावली शायरियां|दीपावली शायरी In 2022
11.याद आता है आपका, दिलकश मुस्कुराना कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना, हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतजार आकर बस, दिया मेरे साथ भी जलाना हैप्पी दिवाली
12.दिवाली हो खुशियों, वाली तुम्हारी और ये खुशियां हो प्यारी प्यारी, ऐक दिया मेरे नाम का जला लेना अगर तुम्हे याद आए हमारी Happy Diwali शुभ दीपावली
13.दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहे गीले सिकवे सारे मन से निकलते रहे, सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए ये दीपो का त्यौहार खुशी सौगात ले आए, शुभ दीपावली
14.तुम्हारे संग ही, मनाएंगे दिवाली तुम्हारे बिन हर रात है काली तुम बिन ये दिल उदास रहता है तुम हो साथ तो, चेहरे पर है खुशियों की लाली Happy Diwali शुभ दीपावली
15.मुस्कुराते हंसते, दीप तुम जलाना जीवन में नई खुशियों को लाना दुख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना आपको इस दिवाली की शुभकामना हैप्पी दिवाली शुभ दीपावली
Message of diwali|Diwali messages
16.ऐक दिया दिवाली पर, मोहब्बत के नाम का जलाएंगे जिंदगी ने जो दी है खुशियां उसे जी भर के मनाएंगे, मुद्दतों बाद आज हम मिले है आपसे कुछ इस तरह सारे गेमों को भुलाकर हम में खो जायेंगे, Happy Diwali शुभ दीपावली
17.अंधेरा कितना भी, घना हो ऐक दिया राह दिखा देता है बढ़ते रहे लगातार कदम तो हमे मंजिल पर पहुंचा देता है दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसीलिए आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है हैप्पी दिवाली
18.पटाखों के आवाज, से गूंज रहा है संसार दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार मुबारक हो मेरे यार दिवाली का ये त्यौहार Happy Diwali शुभ दीपावली
19.राहें कितने भी, कठिन हो तुम अपनी हिम्मत यूं ही बनाएं रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफा, जीत की उम्मीदों के दिए जलाएं रखना, हैप्पी दिवाली शुभ दीपावली
20.खुशियों का बांग लगे, आंगन में वो रात भी किस्मत वाली हो दीपों से चमकता घर हो सारा ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो Happy Diwali शुभ दीपावली
0 Comments