Udas Ho Kabhi To Meri Khushi Mang Lena Shayari
1.उदास शायर किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा लिखी गई कविता या कविता है जो उदास या उदास महसूस कर रहा है। वे अक्सर कविता और शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

2.उर्दू में शायर का मतलब छोटी शायरियां होता है। यह साहित्य का एक रूप है जहाँ लेखक भाषा और कल्पना का उपयोग करके शायरी कहता है।

3.एक शायर फारसी संस्कृति में कविता का एक पारंपरिक रूप है। यह शायरी और रूपक के माध्यम से किसी की भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है।


उदास हो कभी तो मेरी खुशी मांग लेना शायरी



उदास हो कभी तो मेरी खुशी मांग लेना

1.उदास हो कभी तो मेरी खुशी मांग लेना,
गम हो कभी तो मेरी हंसी मांग लेना, रब तुझे लंबी उम्र दे ऐक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना


2.मेरे वजूद में, काश तू उतर जाएं मैं देखू आईना और नजर तू आए तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए


3.नजरों को तेरे प्यार, से इंकार नहीं है अब मुझे किसी और का इंतजार नही है मैं खामोश हूं तो वो वजूद है मेरा, लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं


4.क्यों किसी से, इतना प्यार हो जाता है एक दिन का भी इंतजार दुष्वार हो जाता है, अपने भी लगने लगते है पराये जब एक अजनबी पर एतबार हो जाता है


5.सफर वही तक, जहा तक तुम हो नजर वही तक जहा तक तुम हो वैसे तो, हजारों फुल खिलते है गुलशन में मगर खुशबू वही तक जहा तक तुम हो


Heart Touching Quotes In Hindi 




6.ऐक सपने की तरह, सजाकर रखू अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखू मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना जिंदगी भर के लिए उसे, अपना बना कर रखू


7.मीठी मीठी यादें, पलकों पे सजा लेना ऐक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना नजर ना आऊ हकीकत अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना


8.खामोशी इकरार, से कम नही होती सादगी भी सिंगार से कम नही होती ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त वरना दोस्ती भी प्यार से कम नही होती


9.तरसती नजरों ने, हर पल आपको ऐसे मांगा जैसे हर अमावस में चांद मांगा रूठ गया वो खुदा भी हमसे जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा


10.धीरे से आकर, हमारे दिल में उतर जाते हो खुशबू की तरह मेरी सांसों में बिखर जाते हो अब तो, तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है सोते जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो


Cute Quotes Love In Hindi 




11.बहुत सुकून मिलता, है जब उनसे हमारी बात होती है वो हजारों रातों में, वो एक रात होती है जब निगाहें उठा कर देखते है वो मेरी तरफ, तब वही पल मेरे लिए पूरी कायनात होता है


12.किसी न किसी, को किसी पर एतवार हो जाता है ऐक अजनबी सा चेहरा यार हो जाता है, खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है


13.जिंदगी में कोई, प्यार से प्यारा नही मिलता जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता जो है पास आपके, उनको संभाल कर रखना क्योंकि ऐक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता


14.वो आंखों से अपनी, शरारत करते है वो अपनी अदाओं से कयामत करते है हमारी निगाहें, उनके चेहरे से हठती नही और वो हमारी निगाहों की शिकायत करते है


15.इस नजर ने, उस नजर से बात कर ली रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली, जब मोहब्बत की फिज़ा को खुश पाया तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली


Most Touching Love Messages In Hindi 




16.दिल का हाल बताना, नही आता हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता सुनना तो चाहते है, हम उनकी आवाज को पर हमे कोई बात करने का बहाना भी नही आता


17.जब ख्याल तेरा, मेरे दिल में आता रहा तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा, जो जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया तो बहुत देर, तक मेरा घर महकता रहा


18.हर कदम हर पल, हम आपके साथ है भले ही आपसे दूर सही लेकिन आपके पास है जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हो लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास है


19.तुझे देख कर ये जहा, रंगीन नजर आता है तेरे बिन दिल को चैन कहा आता है तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नजर आता है


20.सांसों का पिंजरा, किसी दिन टूट जायेगा ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी जिंदा हूं तो,बात कर लिया करो क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा


Read More यह भी पढ़े

👇👇👇👇