1. बहुत प्रसिद्ध उर्दू शायरी का संग्रह।

2. इन खूबसूरत शायरों को देखकर आप दंग रह जाएंगे।

3. ये उर्दू भाषा में लिखी गई अब तक की कुछ बेहतरीन शायरी हैं।



Meri Aukat Se Badhkar Mujhe Kuch Na Dena Mere Malik


1.मेरी औकात से बढ़कर मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक क्योंकि जरूरत से ज्यादा रौशनी भी इंसान को अंधा बना देती हैं

2.वो छोड़ गए हमे न जाने उनकी क्या मजबूरी थी खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नही ये कहानी तो मैने लिखी ही अधूरी थी


3.टूटा हो दिल तो दुख होता है करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है दर्द का एहसास तो तब होता है जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है


4.तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बोहूत आसान है पर उसे निभाने में पसीना छूट जाता है


5.सुना है बोहुत बारिश हुई है तुमारे शहर में ज्यादा भीगना मत अगर धूल गई सारी गलतफैमिया तो बहुत याद आयेंगे हम 


बहुत ही सैड शायरी हिंदी




6.आंसू छुपा रहा हु तुमसे दर्द बताना नही आता बैठे बैठे भीग जाती है पलके दर्द छुपाना नही आता


7.इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है तुम बिछड़ गए हम बिखर गए तुम मिले नही और हम किसी के हुए नही


8.जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना बहुत तड़पाते है अक्सर सीने से लगाने वाले


9.बड़ा अजीब है मोहब्बत का खेल जा मुझे नही खेलना रूठ कोई और जाता है टूट कोई और जाता है

10.बहाना क्यू बनाते हो नाराज होने का कह क्यों नहीं देते के अब दिल में जगह नहीं है तुमारे लिए 


मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत हो गई




11.मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत हो गई जिस दिन मेरी आंख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायेगी


12.प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नही कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नही बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होंगी एक मुद्दत से हमे उनसे सताया भी नही


13.मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी बदले में उसने मुझे सिर्फ खोमोशी दे दी खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी


14.तेरे सिवा कोई मेरे जज्बात में नही आंखों में वो नमी है जो बरसात में नही पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नही


15.अफसोस होता है जब हमारी पसंद कोई और चुरा लेता ख्वाब हम देखते है और हकीकत कोई और बना लेता है 

सैड शायरी हिंदी स्टेटस



16.लोग कहते है इश्क एक धोका है हमने सुना ही नहीं आजमा के देखा है पहले टूट लेते है प्यार में जान तक फिर कहते है कौन हो आप आपको कही देखा है


17.जिंदगी से शिकवा की उसने गम का आदि बना दिया गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया



18.सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है


19.जरूरी नहीं जो खुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है


20.हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है


21.नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे


Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇