1. शायरी एक भारतीय भाषा का काव्य रूप है जिसमें एक व्यक्ति एक पंक्ति लिखता है और फिर दूसरा व्यक्ति उसमें जोड़ देता है। उनके बारे में यहां और अधिक पढ़ें!
2. हमने शीर्ष शायरी छवियों का एक संग्रह संकलित किया है जिसे आप दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इन मजेदार शायरी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें!
3. क्या आपको शायरी बनाना पसंद है? यदि हां, तो हमें अच्छा लगेगा यदि आप अपना कुछ हमारे साथ साझा करें! बेझिझक उन्हें नीचे सबमिट करें या उन्हें भेजें!
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नही
1.मुझको ऐसा दर्द मिला. जिसकी दवा नही फिर भी खुश हूं मुझको उससे कोई गिला नहीं और कितने आंसू बहाऊ उसके लिए जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नही,!!!
2.अच्छे लोगो की भगवान परीक्षा बहुत लेता है लेकिन कभी साथ नही छोड़ता बुरे लोगो को भगवान सब कुछ देता है लेकिन साथ नही देता,!!!
3.नजर को नजर की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे आपको देखा है बस उस नजर से जिस नजर से आपको नजर ना लगे,!!!
4.उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है उसकी आंखे हमे दुनिया भुला देती है आएगी आज भी वो अपने में यारों बस यही उम्मीद हमे रोज सुला देती है,!!!
5.यह आरजू नही की किसी को भुलाए हम न तमन्ना है किसी को रुलाए हम जिसको जितना याद करते है उसे भी उतना याद आए हम,!!!
इश्क दर्द शायरी in Hindi
6.हम अपने पर गुरुर नही करते. याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले तो उसे अपने दिल से दूर नही करते,!!!
7.तुम आए तो ऐसा लगा हर खुशी आ गई यूं लगा जैसे जिंदगी आ गई था जिस घड़ी का कब से इंतजार अचानक वो मेरे करीब आ गई,!!!
8.काश ऐसा हो की तुमको तुम्ही से चुरा लूं वक्त को रोक कर वक्त से एक दिल चुरा लूं तुम पास हो तो रात से एक रात चुरा लूं तुम साथ हो तो उस जहा से एक जहा चुरा लूं,!!!
9.सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता,!!!
10.कोई चाहत की बात करता है तो कोई चाहने की हम दिनों आजमाके बैठे है ना चाहत मिली ना तो चाहने वाले,!!!
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गए
11.जिंदगी देने वाले. मरता छोड़ गए अपना पन जताने वाले तन्हा छोड़ गए जब पड़ी जरूरत हमे अपने हमसफर की वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गए,!!!
12.काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस तरह हो की मेरी कबर पे बना उसका घर हो वो जब जब सोए जमीन पर मेरे सीने से लगा उसका सर हो,!!!
13.मौसम नही जो पल में बदल जाऊ जमीन से कही दूर निकल जाऊ पुराने वक्त का सिक्का हु यारों मुझे फेंक ना देना बुरे दिनों में शायद मैं ही काम आ जाऊ,!!!
14.मना की किस्मत पे मेरा कोई जोर नही पर ये सच है की मोहब्बत मेरी कमजोर नही उस के दिल में उसकी यादों में कोई और है लेकिन मेरी हर सांस उसके सिवा कोई और नहीं,!!!
15.सदियों से जागी आंखो को एक बार सुलाने आ जाओ मना की तुमको प्यार नही नफरत ही जताने आ जाओ जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे क्या भूल हुई क्यू जुदा बस यह समझाने आ जाओ,!!!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
16.सपना कभी साकार. नही होता मोहब्बत का कोई आकर नही होता सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में मगर दोबारा किसी से प्यार नही होता
17.कुछ रिश्ते अंजाने में ही हो जाते है पहले दिल फिर जिन्दगी से जुड़ जाते है कहते है उस दौर को प्यार जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते है,!!!
18.आप खुद नही जानते आप कितनी प्यारी हो जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो दुनिया के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो,!!!
19.उसकी याद आज भी मेरे दिल में है भूल गए वो पर प्यार आज भी है हम खुश रहने का दावा तो करते है पर उनकी याद में बहते आंसू आज भी है,!!!
20.न जाने क्यूं अभी आपकी याद आ गई मौसम क्या बदला बरसात भी आ गई मैंने छूकर देखा बूंदों को तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई,!!!
0 Comments