1.उदास शायरी का एक अद्भुत संग्रह जो प्यार, दोस्ती और अधिक जैसी भावनाओं को व्यक्त करता है। ये सभी हिंदी भाषा में हैं। उनका लुत्फ उठाएं!

2.सैड शायरी या सैड शायरी पद्य लेखन के माध्यम से भावनाओं की अभिव्यक्ति है। वे किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा लिखे जा सकते हैं जो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी दुखी है। आप उदास शायरी वीडियो ऑनलाइन भी देख सकते हैं।


Sad Love Shayari in Hindi




1.जिंदगी हर पल ढलती है. जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है सिकवे कितने भी हो किसी से फिर भी मुस्कराते रहना क्योंकि ये जिंदगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है,!!!


2.रिश्तों के बाजार में रिश्तों को कुछ इस तरह सजाया जाता है ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है पर अंदर से ना जाने क्या क्या मिलाया जाता है,!!!


3.जिंदगी से पूछिए ये क्या चाहती है बस एक आपकी वफा चाहती है कितनी मासूम और नादान है ये खुद बेवफा है और वफा चाहती है,!!!


4.जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है,!!!


5.जिंदगी कभी आसान नहीं होती इसे आसान करना पड़ता है कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके,!!!


Best सैड शायरी in हिंदी




6.कभी जो जिंदगी में. थक जाओ तो किसी को कानों कान खबर ना होने देना क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईट तक उठा कर ले जाते है,!!!


7.अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है सांस लेता हु तो जख्मों की हवा लगती है कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है,!!!


8.ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मजा ले सकता है वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है,!!!


9.कल न हम होंगे न कोई गिला होंगा सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होंगा जो लम्हे है चलो हंस कर बीता ले जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होंगा,!!!


10.शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा हाथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था की मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकता हु,!!!


Best Sad Line Shayari in Hindi




11.ना जाने क्यों. आते मेरी जिंदगी में वो लोग जो वफाए कर नही सकते और वादे हजार करते है,!!!


12.जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और जिंदगी की हर शाम कुछ तजूर्बे देकर जाति है,!!!


13.जिंदगी को समझना बहुत मुस्किल है कोई सपनो के खातिर अपनो से दूर रहता है और कोई अपनो के खातीर सपनो  से दूर रहता है,!!!


14.किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों जिंदगी कभी मौका देती है तो कभी धोका भी देती है,!!!


15.तूफान भी आना जरूरी है जिंदगी में तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छुड़ाकर भागता है और कौन हाथ पकड़ कर,!!!


ज़िन्दगी शायरी लाइफ शायरी जिंदगी




16.खरीद सकते तो. उसे जिंदगी बेच कर खरीद लेते पर कुछ लोग कीमत से नही किस्मत से मिला करते है,!!!


17.सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नही कहते आंखो में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें भी जरूरी है,!!!


18.यूं तो ऐ जिंदगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतार बहुत थी,!!!


19.माथे को चूम लूं मैं और उनकी जुल्फे बिखर जाए इन लबों के इंतज़ार में कहीं जिंदगी ना गुजर जाए,!!!


20.कौन कहता है की जिंदगी बहुत छोटी है सच तो ये है की हम जीना ही देर से सुरु करते है,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇