1.हमने हमेशा माना है कि हम अपनी यात्रा में अकेले नहीं हैं। कोई है जो हमसे पहले रहा है, कोई है जो जानता है कि हम किस दौर से गुजरते हैं और कोई है जो हमें किसी और से बेहतर समझता है। कविता के रूप में ये शब्द भावनात्मक प्रभाव छोड़ते हैं और अमिट छाप छोड़ते हैं। उनके बारे में यहां और अधिक पढ़ें।

2.कविता साहित्य के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक है क्योंकि यह लोगों के दिल और आत्मा को छूती है। यह भावनाओं को व्यक्त करने और विचारों को बहुत प्रभावी तरीके से व्यक्त करने में भी मदद करता है। इस बारे में यहां और पढ़ें।

3.एक कविता लेखन का एक टुकड़ा है जो किसी संदेश या भावना को व्यक्त करने के लिए भाषा और कविता का उपयोग करती है। इसके बारे में यहां विस्तार से पढ़ें।


भूल शायद बहुत बड़ी कर ली




1.भूल शायद. बहुत बड़ी कर ली दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली तुम मोहब्बत को खेल कहते हो हमने तो बर्बाद जिंदगी कर ली,!!!


2.आइना देखोगे तो मेरी याद आएंगी साथ गुजरी वो मुलाकात याद आएंगी पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा जब आपको मेरी कोई बात याद आएंगी,!!!


3.घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब में निकली सारी गली उनके पीछे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से और हमारी ही तस्वीर उनके किताब से निकली,!!!


4.कौन कहता है हम उनके बिना मर जायेंगे हम तो दरिया है जो समंदर में उतर जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूंद के लिए हम तो बादल है प्यार के लिए किसी और पर बरस जायेंगे,!!!


5.ना हम कुछ कह पाते है ना वो कुछ कह पाते है एक दूसरे को देख कर गुजर जाया करते है कब तक चलता रहेगा ये सिलसिला ये सोचकर दिन गुजर जाया करते है,!!!


Mast Zindagi Shayari




6.आपको इस दिल में. उतार लेने को जी चाहता है खूबसूरत से फुल में खो जाने को जी चाहता है आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने क्योंकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नजर आता है,!!!


7.एक जुर्म हुआ है हमसे एक यार बना बैठे है कुछ अपना उसको समझकर सब राज बता बैठे है फिर उसकी प्यार की राह में दिल और जान गवा बैठे है वो याद बहुत आते है जो हमको भुला बैठे है,!!!


8.आंखो में दोस्तो जो पानी है हुस्नवालो की ये मेहरबानी है आप क्यों सर झुकाए बैठे है क्या आपकी भी यही कहानी है,!!!


9.फुल जब मांगते है बरसो दुआ मांगते है तब बहारो की कली खिलती है तुम तो आई हो कही जन्नत से ऐसी महबूबा जमाने में कहा मिलती है,!!!


10.वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नही वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं और वो तुम क्या जिसके साथ हम नही,!!!


मैं तो चिराग हू तेरे आशियाने का




11.मैं तो चिराग हू. तेरे आशियाने का कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से कल अंधेरे में बहुत याद आऊंगा,!!!


12.टूटे ख्वाबों को जोड़ा नही जाता तुझ से रिश्ता अब भी तोड़ा नही जाता माना की तुझको पाना मुमकिन नही पर ये दिल मेरी सुनता ही नही तेरी यांदों में यू ही धड़कता रहता है कमबख्त,!!!


13.इंतजार की आरजू अब खो गई है खामोशियों की आदत अब हो गई है ना सिकवा रहा ना शिकायत किसी से अगर है तो एक मोहब्बत आपसे जो इन तन्हाइयों से हो गई है,!!!


14.एक सच्चा दिल सबके पास होता है फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता है इंसान चाहे कितना भी आम हो वो किसी ना किसी के लिए जरूर खास होता है,!!!


15.क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है एक पल का प्यार भी दुश्वार हो जाता है लगने लगते है अपने भी प्यारे और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है,!!!


Deep Shayari on life




16.दिल के सागर में. लहरे उठाया ना करो ख्वाब बनकर निंदे चुराया ना करो बहुत चोट लगती है मेरे दिल को तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो,!!!


17.वो दिन नही वो रात रात नही वो पल पल नही जिस पल आपकी बात नही आपकी यादों से मौत हमे अलग नही कर सकी मौत भी इतनी औकात नही,!!!


18.पत्थर की दुनिया जज्बात नही समझती दिल में क्या है वो बात नही समझती तन्हा तो चांद भी सितारों के बीच में है पर चांद का दर्द वो रात नही समझती,!!!


19.ख्वाहिश तो यही है की तेरी बाहों में पनाह मिल जाएं शमा खामोश हो जाए और शाम ढल जाए प्यार इतना करे की इतिहास बन जाए और तुम्हारी बाहों से हटने से पहले शाम हो जाए ,!!!


20.कितना भी चाहो ना भुला पाओगे हमसे जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे हमे मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी मगर क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमे,!!!

Read More यह भी पढ़े 

👇👇👇👇