1.जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में हमेशा खास होती हैं। इन आसान शब्दों का उपयोग करके हिंदी में जन्मदिन मुबारक कहना सीखें।
2.हमारे प्यारे और मजेदार उद्धरणों के संग्रह के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में कहें। ये वाक्यांश किसी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एकदम सही हैं।
3.हैप्पी बर्थडे इन हिंदी बोलकर अपने प्यार को सोशल मीडिया पर शेयर करें। यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है।
4.आप टेक्स्ट मैसेज या ईमेल के जरिए भी हैप्पी बर्थडे मैसेज हिंदी में भेज सकते हैं।
जन्मदिन पर मुबारकबाद देने वाली शायरी
1.प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको, कभी किसी गम का सामना ना, करना पड़े ऐसा आने वाला, कल मिले आपको, हैप्पी बर्थडे.!!!
2.इतनी सी मेरी दुआ, कबूल हो जाए की तेरी हर दुआ कबूल हो जाए, आपको मिले जन्म दिन पर लाखो खुशियां, और जो आप चाहो रब से, वो पल भर में मिल जाए, जन्म दिन मुबारक हो.!!!
3.खुदा बुरी नजर से बचाए आपको, चांद सितारों से सजाएं आपको, गम क्या होता है, ये आप भूल ही जाओ खुदा जिंदगी में, इतना हंसाए आपको, Happy Birthday.!!!
4.Birthday की बहार आई है, आपके लिए खुशियों की बधाई लाई है, आप स्माइल करो हर दिन, इस लिए God से हमने, आपके लिए दुआ मांगी है, हैपी बर्थडे.!!!
5.जन्म दिन ये लम्हा मुबारक हो आपको, खुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाए आपके लिए खुशियों हजार, और वो खुशियां मुबारक हो आपको, Happy Birthday.!!!
जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा संदेश भेजे
6.उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होंगा, जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होंगा, उसने भी बहाए होंगे आंसू, जिस दिन आपको धरती पर भेजकर, खुद को अकेला पाया होंगा, Happy Birthday.!!!
7.हमारे लिए खास है आज का दिन, जो नही बिताना चाहते आपके बीन, वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते है, फिर भी कहते है, खूब सारी खुशियां मिले आपको, Happy Birthday.!!!
8.जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में, आज वो हसी मुबारक, बात ले लो हमसे, हैप्पी बर्थडे.!!!
9.Life का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ, Without Any Fear, हर पल जिओ, Without Any Tear, Injoy Your Birthday My Dear.!!!
10.ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले, हमसफर तेरे हरदम करीब हो, कुछ यूं उतरे तेरे लिए रहमोतों का मौसम, की तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो, जन्मदिन की बधाई.!!!
Happy Birthday Shayari In Hindi
11.सूरज की रोशनी लेकर आया, और चिड़ियां ने गाना गाया फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक है तुम्हारा जन्मदिन है आया, Happy Birthday.!!!
12.आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी, दुनिया में पर ईश्वर करे सारा जहा हो आपका, Happy Birthday.!!!
13.जिंदगी हर पल सुख दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छुकर भी ना गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको,जन्मदिन की बधाई.!!!
14.हर खुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ, सदा मुस्कुरा रहे चेहरा आपका, हैप्पी बर्थडे.!!!
15.हर एक चाह हर पल मिले आपको, जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको, हर चीज मांगने से पहले मिले, आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार आपको, Happy Birthday.!!!
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी में लिखी हुई
16.गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, खुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको, देता है ये दिल दुआ बार बार आपको, जन्मदिन बधाई हो.!!!
17.दुआ है कामयाबी, की हर शिखर पर आपका नाम होंगा, कदम कदम पर दुनिया का सलाम होंगा, हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना, बस दुआ है हमारी की वक्त भी, एक दिन आपका गुलाम होंगा, हैप्पी बर्थडे.!!!
18.चांद की तरह आप जगमगाए, पंछियों की तरह आप गुनगुनाये,आपके जन्मदिन पर दुआ करते है, आप जो चाहो वो मिल जाएं आपको,Happy Birthday.!!!
19.खुदा आपको खुशियों भरा संसार दे, जीवन में तरक्की हजार दे, आपके ओंठ कभी ना भूले मुस्कुराना, खुदा जन्मदिन पर ऐसा, उपहार दे आपको, हैप्पी बर्थडे.!!!
20.दिल की गहराई से दुआ दी आपको, जिए आप जब तक लोग प्यार करे आपको, चांद सितारों से भी, लंबी जिंदगी हो आपकी, हम रहे ना रहे, खुदा सलामत रखे आपको,Happy Birthday.!!!
0 Comments