1.हमने आपके लिए सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए कुछ खूबसूरत हिंदी जन्मदिन शायरी संकलित की हैं। उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें!
2.ये कुछ खूबसूरत हिंदी शायरी हैं जिन्हें आप फेसबुक या व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।
Happy Birthday Shayari in Hindi
1.आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाएं, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाएं, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, की आपको खुश देखना, हमारी आदत बन जाएं, Wish You Very Happy Birthday.!!!
2.दीपक में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता, हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका घर इतना दूर ना होता,Happy Birthday.!!!
3.हंसी आपकी कोई चुरा न पाएं, कोई कभी जिंदगी में आपको, रुला ना पाएं, खुशियों का दीप ऐसे जले, आपकी जिंदगी में, की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाएं, Happy Birthday.!!!
4.सूरज रोशनी भर दे, जीवन में आपके फुल अपनी खुशबू भर दे जीवन में आपके, आप रहो बस हमेशा खुश इतनी खुशियां आए, जीवन में आपको, हैप्पी बर्थडे.!!!
5.खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे, बड़ी धूम धाम से तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे, गिफ्ट में मांगी अगर जान हमारी तो, आपकी कसम हंस कर कुर्बान हो जायेंगे, Happy Birthday.!!!
जन्मदिन पर मुबारकबाद देने वाली शायरी
6.हम आपके दिल में, रहते है इस लिए हर दर्द सहते है,कोई हमसे पहले ना कर दे विश, इस लिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते है, Happy Birthday.!!!
7.हंसते रहे आप हजारों के बीच में, जैसे हंसते है फुल बहारों के बीच में, रोशन हो आप दुनिया में इस तरह, जैसे होता है चांद सितारों के बीच में,Happy Birthday.!!!
8.दूरियां बहुत है, मगर इतना समझ लो पास रहकर ही कोई खास नहीं होता, तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के मुझे दूरियों का एहसास नही होता, हैप्पी बर्थडे.!!!
9.फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका, तारों के आंगन में सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए, खुशियों, से रोशन चेहरा हो आपका, Happy Birthday.!!!
10.आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद उपहार मिले, जन्मदिन की वर्षगांठ है आपकी, शुभकामनाओं से प्यार मिले, Happy Birthday.!!!
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त
11.ज़िंदगी में आशीर्वाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से, खुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से, Happy Birthday.!!!
12.खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलों की बरसात हो,Happp Birthday.!!!
13.जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होंगा, एक बार तो चांद ने भी कभी तुमको निहारा होंगा, मायूस हुए होंगे सितारें भी उस दिन, खुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होंगा, हैप्पी बर्थडे.!!!
14.सितारों से आगे भी कोई जहान होंगा, जहान के सारे नजरों की कसम, वहां भी आपसे प्यार कोई नही होंगा, Happy Birthday.!!!
15.मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है, वह मेरी मां के बदौलत है, जिंदगी से और क्या मांगू मैं, मेरे लिए तो मेरी मां ही सबसे बड़ी दौलत है, Happy Birthday मां.!!!
हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी
16.खिलते फूलों की रिदा हो जाए, हर तरफ प्यार भरी फिज़ा हो जाए, मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे, इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए, हैप्पी बर्थडे.!!!
17.मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फुल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं की, सारी महफिल सज जाए हंसी नजरों से, Happy Birthday.!!!
18.दिल से निकली दुआ है हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी, गमों का कही नाम ओ निशान ना हो, बदले में चाहे खुदा, खुशियां कम कर दे हमारी, Happy Birthday.!!!
19.चाहे धरती घूमना भूल जाए, सूरज निकल ना भूल जाए,पंछी उड़ना भूल जाए, ये दिल धड़कना भूल जाए पर मेरे दोस्त, इस शुभ दिन, को मैं कभी नही भूलूंगा, जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त,Happy Birthday.!!!
20.तुझे पाकर मेरी जिंदगी खुशहाल हो गई, दामन में मेरे खुशियां हजार हो गई, ना भूलूंगा ये पल कभी मेरी बेटी जिस पल तुझे पाया है, ऐसा लगता है भगवान खुद, मुझ गरीब के घर आया है, Happy Birthday, बेटी.!!!
0 Comments