1.क्या आप जानते हैं "गुड नाइट शायरी" का क्या मतलब होता है? इसका अर्थ है हिंदी भाषा में लिखी गई एक सुंदर कविता। आज हम हिंदी भाषा में लिखी गई कुछ बेहतरीन कविताओं को साझा करने जा रहे हैं।
Beautiful Good night Massage
1.रात को जब चांद सितारे चमकते है, हम हरदम आपकी याद में तड़पते है, आप तो चले जाते हो छोड़कर हमे, हम रात भर आपसे मिलने को तरसते है, Good Night.!!!
2.चांद की चांदनी से एक पालकी बनाई है, ये पालकी हमने तारों से सजाई है, ऐ हवा जरा धीरे धीरे ही चलना,मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आ रही है, Good Night.!!!
3.हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपको चाहने वाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो, गुड नाईट.!!!
4.तेरी कसम अभी तक सोए नही है हम, रोने का दिल करता है मगर रोए नहीं है हम, याद भी ना आए तुम्हारी और सो जाए हम, इतने बेवफा अभी तक हुए नही है हम, Good Night.!!!
5.हम आपको कभी खोने नही देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नही देंगे, चांदनी रातों में जब आएंगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे,Good Night.!!!
Badhiya Hindi Good Night SMS
6.काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती, काश आपसे मुलाकात हमारी ना होती, सपनों में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती, गुड नाईट.!!!
7.कितनी दिल नशी ये रात आई है, आपकी ही मेरे लबों, पे बात आई है, हमने तो बहुत कोशिश की सोने की, लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है,Good Night.!!!
8.उसके प्यार से चेहरे को देख कर कुछ हो गया, उसकी नशीली आंखों मैं ये दिल खो गया, आज फिर वो मेरे ख्वाबों में आजाएंगी, यही सोच कर हर रात को मैं सो गया,Good Night.!!!
9.यादों को तेरी हम प्यार करते है, सारे जन्म भी तुझ पर, जान निसार करते है, फुर्सत मिले तो हमे याद करना, क्योंकि हर रात हम तेरा, Good Night कहने का इंतजार करते है, गुड नाईट.!!!
10.आपके होठों पे मुस्कान भेज दूं, आपके पास अपनी यादें भेज दूं, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए एक प्यारा सा SMS भेज दूं, Good Night.!!!
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर लवर
11.कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा, कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा, मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा, जो पढ़ रहा है, गुड नाईट का मैसेज हमारा, Good Night.!!!
12.आज कल मुस्कुराने लगा हूं, तुम्हारी दुआओं का असर है, तुम हमारे ख्वाबों में आने लगे हो, लगता है ये तुम्हारे प्यार का असर है, Good Night.!!!
13.जब तुम्हारी याद आती है, दूर चांद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है, ढूंढते है हम तुम्हे रात भर, अपने आस पास ऐसे ही तन्हा हर रात गुजार जाति है, गुड नाईट.!!!
14.इन सोई हुई आंखो को, गुड नाईट कहने आए है, जो देख रहे हो उन ख्वाबों को सलाम कहने आए है, दुआ है गुजरे सबसे हंसी, ये रात तुम्हारी, बस आज रात यही पैगाम देने आए है, Good Night.!!!
15.इस रात में चांदनी बिखर गई है, सारी खुदा से बस यही दुआ है हमारी, जितनी प्यारी है सितारों की चमक, उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी,Good Night.!!!
रोमांटिक गुड नाईट शायरी Hindi
16.ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन में आए, यह तारे सारे मीठी लोरी गाकर आपको सुलाए, दुआ है की आए आपको इतने हंसी ख्वाब, की आप नींद में nभी हमेशा मुस्कुराए, Good Night.!!!
17.अपना हमसफर तुम बना लो मुझे, तुम्हारा ही साया हूं अपना लो मुझे, यह रात का सफर और आसान हो जायेगा, खुद आ जाओ मेरे ख्वाबों में या, बुला लो मुझे, गुड नाईट.!!!
18.रात का चांद ऊपर आसमान में निकल आया है, साथ में ये अपने तारों की बारात लाया है, जरा बाहर निकल कर तो देखो ऊपर गगन में, यह में और से Good Night कहने आया है.!!!
19.हो अगर मंजूर तुम्हे तो सपनों में जाऊ तुम्हारे, हो अगर मंजूर तुम्हे तो दिल को छू जाऊ तुम्हारे, बनकर तकिया आज मैं तुम्हारा, हो अगर मंजूर तुम्हे तो साथ में सो जाऊ मैं तुम्हारे, Good Night.!!!
20.चमकते हुए चांद को नींद आने लगी, तुम्हारे हंसी से दुनिया जगमगाने लगी, देख कर तुम्हे हर कली गुनगुनाने लगी अब तो फेकते फेकते मुझे भी नींद आने लगी,Good Night.!!!
0 Comments