1.चाणक्य नीति कविता पसंद करने वालों के लिए हिंदी शायरों का संग्रह।



2.ये मेरी कुछ पसंदीदा हिंदी कविताएं हैं। उन्हें मित्रों और परिवार के साथ साझा करें!



3.मुझे आशा है कि आप इन हिंदी शायरों का उतना ही आनंद लेंगे जितना मुझे लिखने में हैं।


चाणक्य के कड़वे वचन हिंदी



अगर कोई व्यक्ति आपकी, हद से ज्यादा तारीफ करे

1.अगर कोई व्यक्ति आपकी, हद से ज्यादा तारीफ करे तो ज्यादा उड़िये मत, बल्कि ये जानने की कोशिश कीजिए की वो किस चीज के लिए आपकी, तारीफ कर रहा है.!!!


2.झुकना बहुत अच्छी बात है, नम्रता की पहचान होती है, मगर आत्मसम्मान को खोकर, झुकना खुद को खोने जैसा है.!!!


3.समझदारी की बात सिर्फ दो ही लोग करते है, एक वो जिसकी उम्र अधिक है, और दूसरे वो, जिसने कम उम्र में बहुत सी, ठोकर खाई है.!!!


4.सिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार भगवान से पहले माता पिता, को पहचानना जीवन की अधिकतर कठिनाइयों को हल कर देता है.!!!


5.पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नही होती, मृत्यु तब होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नही बनती, समस्या तब बनती है, जब उनसे निपटना नही आता.!!!


चाणक्य नीति हिंदी शायरी



अगर जिंदगी में कोई बड़ा कदम लेने जा रहे हो

6.अगर जिंदगी में कोई बड़ा कदम लेने जा रहे हो, तो ये ध्यान रखना, की आपका अगला कदम पिछले कदम से बेहतरीन होना चाहिए.!!!


7.अगर आप कुछ सीखने की इच्छा रखते है, या घर से बाहर कुछ सीखने के लिए जाते है, तो अपना क्रोध घर पर छोड़ कर जाओ, क्योंकि क्रोध दिखाने में तो, कुछ पल लगते है, परंतु उसका नुकसान जीवन भर हो जाता है.!!!


8.हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो, क्योंकि अंदर से लोग वो नही होते है, जो ऊपर से दिखाई देते है.!!!


9.जो बुरे वक्त में आपको आपकी कमियां, गिनाने लग जाए उससे ज्यादा, मतलबी इंसान कोई हो ही नही सकता.!!!


10.अगर किसी मित्र को अपने रहस्यों के बारे में, बताओगें तो अवश्य ही, आगे चलकर उसके द्वारा नियंत्रित किए जाओगे.!!!


Chanakya Thoughts Success



क्रोध में बोला गया कठोर शब्द

11.क्रोध में बोला गया कठोर शब्द, इतना जहरीला हो सकता है की, आपकी हजार प्यारी बातो को, एक मिनट में नष्ट कर सकता है.!!!


12.सुख चाहते हो तो देर रात तक जागना नही, शांति चाहते हो तो दिन में सोना नही, सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नही, और प्रेम चाहते हो तो अपनो, को कभी छोड़ता नही.!!!


13.सही समय की प्रतिक्षा कर के, खुद को मूर्ख मत बनाइये क्योंकि सही समय तभी आयेगा, जब उसे सही बनाने के लिए, आप प्रयत्न करेंगे.!!!


14.शिक्षक और सड़क दोनो एक जैसे, होते है खुद जहा है वही पर रहते है, मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है.!!!


15.दुनियां में कोई भी चीज, कितनी भी कीमती क्यों न हो पर भगवान ने आपको जो, नींद शांति और आनंद दिया है उनसे कीमती चीज, और कोई भी नही है.!!!


चाणक्य नीति के अनमोल वचन



मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग

16.मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी, किसी को धोका नही देते डरना तो मीठे बोलने वाले लोगो से चाहिए.!!!


17.पिता से बड़ा कोई सलाकार नही, मां की छाव से बड़ी कोई दुनियां नही, भाई से अच्छा कोई भागीदार नही, बहन से बड़ी कोई शुभचितक नही.!!!


18.अभिमान को आने मत दो, और स्वाभिमान को जाने मत दो, क्योंकि अभिमान तुम्हे उठने नही देगा, और स्वाभिमान कभी गिरने नही देगा.!!!


19.जो आपका रहकर छल करे, धोका दे चुगली करे आपकी कही बातों को, दूसरों के सामने गलत तरीके से रखे ऐसे व्यक्ति का साथ छोड़ देना ही उचित है.!!!


20.पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता हो, पिता वही है जो पुत्रों का पालन पोषण करे, मित्र वही है जिस पर आप विश्वास कर सकते हो, और पत्नी वही है, जिससे सुख प्राप्त हो.!!!


Read More यह भी पढ़े

👇👇👇👇