1.हमने विभिन्न कवियों से कुछ बेहतरीन सुप्रभात शायरी संकलित की हैं।
2.हम यहां कुछ सबसे खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी साझा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इन कविताओं के बारे में क्या सोचते हैं? नीचे कमेंट करके अपने विचार साझा करें।
3.क्या आपको गुड मॉर्निंग शायरी पसंद है? फिर, उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें। आप व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से भी गुड मॉर्निंग शायरी भेज सकते हैं।
4.आपका दिन शुभ हो!
गुड मॉर्निंग लव शायरी
1.खुशियों की रौशनी, सदा तेरे साथ रहो, हर आने वाला दिन तेरे लिए बहुत खास रहो, हर सुबह की पहली दुआ मेरी ये होती है, के मेरे दोस्त जिंदगी में कभी ना उदास हो,Good Morning.!!!
2.सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों फुल हो आपकी आंचल में, ये मेरे होठों पे पहली फरियाद होती है,Good Morning.!!!
3.तेरे गमों को तेरी खुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें खुदा तुझमें शामिल, मेरी जिंदगी कर दे, Good Morning.!!!
4.खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जाग जाओ, आपकी मुस्कुराहट में बीन, सुबह अधूरी है, Good Morning.!!!
5.कोई तुम्हारी मंज़िल से दूर कर दे, ये इतनी आसन बात नही है, मेहनत करो और तोड़ दो ताला, ये सपने है तुम्हारे किसी की जायदाद नही है, Good Morning.!!!
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी
6.बीन मौसम कभी बरसात नही होती, चांद के बिना कभी रात नही होती, अपनी तो आदत ही ऐसी है, आपको Good Morning किए बिना, दिन की शुरवात नही होती, गुड मॉर्निंग.!!!
7.यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, और जब याद करे आप अपनों को तो उस याद में एक नाम हमारा हो, Good Morning.!!!
8.ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी खुशियां आज आपके पास है उनसे भी ज्यादा आने वाला कल हो, Good Morning.!!!
9.भरोसा रख हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिल दुखाया नही करते, आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा, वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते, Good Morning.!!!
10.कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ एक नए विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो, एक मीठी मुस्कान के साथ,Good Morning.!!!
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
11.मौसम की बहार अच्छी हो, फूलों की कलियां कच्ची हो, हमारे ये रिश्ते सच्चे हो, रब तेरे से बस एक ही दुआ है की, मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो, Good Morning.!!!
12.ऐ सुबह तू जब भी आना, शियों की सौगात अपने संग लाना, मिट जाए रात काली गम की, रंग जीवन में, सबके कोई ऐसा सवेरा जगमगाना,Good Morning.!!!
13.कोयल ने खूबसूरत एक नगमा सुनाया, फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया, बहारों के महफिल में, परिंदों का डेरा मुबारक हो, आपको ये मूबसूरत सवेरा,Good Morning.!!!
14.हर दिन नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा लेकर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, खुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा,Good Morning.!!!
15.सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियां वालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खूबसूरत मुबारक हो, आपका ये प्यारा सा सवेरा,Good Morning.!!!
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
16.ये खूबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है, ठंडी ठंडी हवाएं दस्तक दे रही है, उठ कर देखो हसीन नजारों को जरा, एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मॉर्निंग कह रही है,Good Morning.!!!
17.खूबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है, सूरज ने प्यारी सी करने बिखेर दी है, चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से, जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है,Good Morning.!!!
18.हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो, कोई ना कोई लहर जरूर आएंगी, नसीब ना बदला तो क्या हुआ, कम से कम आपकी सूरत तो, धुल जाएंगे,Good Morning.!!!
19.ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो ये जिंदगी है आपकी, आप अपने स्वभाव में जियो,Good Morning.!!!
20.बीन सावन बरसात नही होती, सूरज दुबे बिना रात नही होती, क्या करे अब कुछ ऐसी हालत है, आपकी याद आए बिना दिन की शुरवात नही होती, गुड मॉर्निंग.!!!
0 Comments