1.हमने आपके आनंद लेने के लिए इंटरनेट से कुछ बेहतरीन शायरी संकलित की हैं। उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें!
2.ये हिंदी भाषा के सबसे लोकप्रिय शायर हैं। आप अपनी खुद की शायरी हिंदी या उर्दू में भी लिख सकते हैं।
गुड मॉर्निंग लव मैसेज इन हिंदी
1.सुबह के फूल खिल गए . पंछी अपने सफर पर उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी छुप गए, क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए Good Morning.!!!
2.पलके झुका के सलाम करते है, हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके, नाम करते है, Good Morning.!!!
3.जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती है, कभी उफ तो कभी वाह होती है, ना बदलो कभी अपनी स्माइल, क्योंकि इससे हर मुस्किल आसान होती है,Good Morning.!!!
4.नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन चेहरा, Good Morning.!!!
5.आप नही होते तो हम खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, ये तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठें, है वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते, Good Morning.!!!
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज
6.सुबह सुबह जिंदगी की सुरवात होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो, खुशियां अपने आप साथ होती है.!!!
7.चांदनी रात से मांगता हूं सवेरा, रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा, दौलत शोहरत से रिश्ता नही है मेरा, मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा, Good Morning.!!!
8.हर सुबह बस इतनी सी चाहत होती है, सपनों में बस आपकी ही बात होती है, दूर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है, Good Morning.!!!
9.कुछ लोग दिल में ऐसा असर डाल जाते है, मिलते है बस कुछ पलों के लिए, और जिंदगी भर के लिए दिल में, घर बना जाते है, Good Morning.!!!
10.दुआ करता हूं उस रब से के, आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे, मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर, जब आप आंखे खोले तो खुशियों की बरसात होती रहे, Good Morning.!!!
Good Morning Shayari Hindi
11.दिल की ख्वाहिश है, हर सुबह उठाए तुमको, अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाए तुमको, कोई मौका हाथ से ना जाने दे हम, हर सुबह अपनी शायरी से उठाएंगे तुमको, Good Morning.!!!
12.आपकी खिलती हुई हंसी को, कोई चुरा ना पाये कभी आपकी आंखों में आसूं ना आ पाये, खुशियों की ऐसी बौछार हो जिंदगी में, की कोई गम आपको छू भी ना पाये, Good Morning.!!!
13.सुबह होने के बाद दुनिया आबाद होती है, आंख खुलने के बाद दिल में आपकी याद होती है, खुशियों की सौगात हो आपकी आंचल में, मेरे होठों पर यही फ़रियाद होती है, Good Morning.!!!
14.रात बीती अब खिलती सुबह आई, इस दिल की धड़कन को भी आपकी याद आई, हमारी सांसों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपसे होकर हमारे पास आई, Good Morning.!!
15.फूलों का खिलना कलियों से होती है, सुबह की शुरवात सूरज की किरणों से होती है, इश्क की शुरवात लैला और मजनू से होती है, और मेरी शुरवात आपको याद करने से होती है, Good Morning.!!!
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी SMS
16.हाथ जोड़कर आपको नमस्कार करते है, प्यार के खातिर दिल आपके नाम करते है, अपना लिया तो मुस्कुरा देना रब से आपको ही, मांगने की दुआ करते है,Good Morning.!!!
17.फूलों की कलियां बरसात में भीग रही है, मौसम सुहाना है ताजगी जगा रही है, सोने का समय अब खत्म हुआ, एक नई सुबह आपको पुकार रही है, Good Morning.!!!
18.आप मेरी हो जाओ ऐसी जिद्द मैं नही करूंगा, पर मैं तुम्हारा हो चुका हूं, ये हक है जरूर कहूंगा, Good Morning.!!!
19.ख्वाहिश है हर सुबह उठाए आपको, अपने सीने से प्यार से लगाए आपको, कोई कसर बाकी ना रहे सुबह की, अपनी मोहब्बत में इतना डुबाए आपको, Good Morning.!!!
20.सपनों की तरह आपको सजा के रखेंगे, चांदनी रात की नजरों से छुपा के रखेंगे, अगर मेरी तकदीर में तुम्हारा साथ होंगा, तो आपको जिंदगी भर अपना बना कर रखूंगा, Good Morning.!!!
0 Comments