1.सभी को सुप्रभात! आज मैं आपके साथ कुछ गुड मॉर्निंग शायरी शेयर करने जा रहा हूँ। 2. इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ Whatsapp या Facebook पर शेयर करें। 3. आप उन्हें अपने प्रियजनों को टेक्स्ट संदेश के रूप में भी भेज सकते हैं। 4. ये सुप्रभात शायरी बहुत खास हैं क्योंकि ये मेरे द्वारा लिखी गई हैं। 5. तो, इन खूबसूरत सुप्रभात शायरियों को पढ़ने का आनंद लें। 6. आपका दिन शुभ हो!
रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज
1.आपको नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, दुखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाए, चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की, मुस्मकान भी आपकी दीवानी हो जाए, Good Morning.!!!
2.सुबह सुबह आपको ये पैगाम देता है, आपको सुबह का पहला सलाम देता है, गुजरे सारा दिन आपका खुशी खुशी, इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देते है, Good Morning.!!!
3.सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे, हर एक दुख से आप कोसों दूर रहे, महक उठे आपकी जिंदगी, ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे, Good Morning.!!!
4.हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं वो गुलाब जो आज तक खिला नही, आज के दिन आपको वो सबकुछ मिले, जो आज तक कभी किसी को मिला नही,Good Morning.!!!
5.हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना ये चाहत है मेरी, कोई याद करे या ना करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी, Good Morning.!!!
गुड मॉर्निंग की प्यार भरी शायरी
6.दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है, फिर आई हिचकी मैने सोचा कोई अपना ही मैसेज का इंतजार कर रहा है, Good Morning.!!!
7.सुबह सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी मीठी परिंदों की आवाज़ हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी जिंदगी में सिर्फ आपका, साथ हो,Good Morning.!!!
8.सुबह ये कलियां सब खिल जाती है, हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है, तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही, लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ, एक आस तो मिल जाती है,Good Morning.!!!
9.हर रात ख्वाब आपका होता है, हर सुबह ख्याल आपका होता है, आंखे खुलने से पहले लबों पर नाम आपका होता है,Good Morning.!!!
10.मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम, मोहब्बत की मूरत हो तुम, मेरी जान बहुत खूबसूरत हो तुम, मेरी जिंदगी की जरूरत हो तुम,Good Morning.!!!
प्रेमिका को गुड मॉर्निंग मैसेज
11.काश कोई ऐसी सुबह मेरी जिंदगी में आए, मेरी आंखे नींद से खुले और, आपका दीदार हो जाए,Good Morning.!!!
12.मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आंखों को एक ख्वाब दिखाया आपने, हमे जिंदगी दी किसी और ने, पर प्यार से जीना सिखाया आपने,Good Morning.!!!
13.सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए, खास हो दिल से दुआ निकली है आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो,Good Morning.!!!
14.यादों के भंवर में एक पल,हमारा हो खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, और जब याद करे आप अपनों को, तो उस याद में एक नाम हमारा हो,Good Morning.!!!
15.यह सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी खुशियां आज आपके पास है, उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो, Good Morning.!!!
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
16.खूबसूरत होते है वो पल, जब पलकों में सपने होते है, चाहे जितने भी दूर रहे, अपने तो अपने होते है,Good Morning.!!!
17.भरोसा रख हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिल दुखाया नही करते, आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा, वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते,Good Morning.!!!
18.सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको, जहा गम की हवा छू कर भी ना गुजरे, खुदा वो जन्नत से जमीन दे आपको,Good Morning.!!!
19.दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना, दिल में अपने ना कोई सवाल रखना, देना चाहते हो अगर खुशियां तो, आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना, Good Morning.!!!
20.अपने गम की नुमाइश न कर, अपने नसीब की आजमाइश न कर, जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा, है रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर,Good Morning.!!!
0 Comments