1.शायरी किसी को उसके विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामना देने का एक सुंदर तरीका है। इस अद्भुत कविता को आज ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें!

2.एक शायर कविता का एक भारतीय रूप है। इसमें दोहों में लिखे गए छंद हैं। इस पोस्ट में, हमने आपके लिए अपने प्रियजनों के साथ साझा करने के लिए कुछ बेहतरीन शायरी को एक साथ रखा है।

3.हम आशा करते हैं कि आपको इन सुंदर कविताओं को पढ़ने में उतना ही आनंद आएगा जितना हमें इन्हें लिखने में आया। जन्मदिन की शुभकामनाएं!




Happy Birthday Wishes in Hindi




1.जरूर तुमको किसीने,
दिल से पुकारा होंगा एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होंगा, मायूस हुए होंगे सितारें भी उस दिन खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होंगा, हैप्पी बर्थडे.!!!


2.दिल से मेरी दुआ है, की खुश रहो तुम मिले न कोई गम जहा भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है, गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,Happy Birthday.!!!


3.आपके जन्मदिन पर, हम देते है ये दुआ खुशियां आपके, दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमोतों से कभी कमी ना आए, आपकी होंठो की मुस्कुराहट ना जाए, जमनदीन की बहुत बहुत शुभकामनाएं,Happy Birthday.!!!


4.निकलता हुआ सूरज, दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नही, खुदा हजार खुशियां दे आपको,Happy Birthday.!!!


5.जन्मदिन का ये लम्हा, मुबारक हो आपको खुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाए, आपके लिए खुशियां हजार, और वो खुशियां मुबारक हो आपको, Happy Birthday.!!!


हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त




6.तोहफा मैं आज तूझे,
मेरा दिल ही देता हूं ये हसीन मौका मैं गंवाना नहीं चाहता हुं, अपने दिल की बात, तुम्हारे सामने बतलाता हूं, और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनाए देता हूं, Happy Birthday.!!!


7.तुम्हारे इस अदा का, क्या जवाब दूं अपने दोस्त को क्या उपहार दूं कोई अच्छा सा फूल, होता तो माली से मंगवाता जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूं, Happy Birthday.!!!


8.पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश, आपके मिले खुशियों का जहा आपको, अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको, Happy Birthday.!!!


9.जिंदगी की कुछ खास दुआएं, लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नज़राने लेलो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में, आज वो हंसी मुबारकबाद लेलो हमसे, Happy Birthday.!!!


10.आज का खास दिन, मुबारक हो आपको प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको, जिंदगी के साथ जो आई है, खुशियां खूब सारी वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको,Happy Birthday.!!!


Happy Birthday Wishes in Hindi




11.आज दिन बड़ा शुभ आया है,
लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है, वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि, आज जन्मदिन आपका आया है, Happy Birthday.!!!


12.मुस्कान तेरे होंठो से, कभी जाएं नही आंसू तेरे पलकों पर कभी आए नही, पूरा हो तेरा हर एक ख्वाब, और जो ना हो पूरा वो ख्वाब कभी आए नही,Happy Birthday.!!!


13.इतनी सी मेरी दुआ कबूल, हो जाए की तेरी हर दुआ कबूल हो जाए, तूझे मिले जमन्दीन पर लाखों खुशियां, और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंजूर हो जाए, Happy Birthday.!!!


14.ख्वाहिशों के समंदर के, सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो, कुछ यूं उतरे तेरे लिए, रहमोतो का, मौसम की तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो, Happy Birthday.!!!


15.रूठों को मनाने आए है हम, दुआ के साथ गिफ्ट भी लाए है हम कबूल करो इस नाचीज़ का, नज़राना अब जमन्दिन की मुबारक बात भी लाए है हम, Happy Birthday.!!!


Happy Birthday Wishes SMS




16.फूलों की वादियों में,
बसेरा हो आपका तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी आपके जन्मदिन ऐ दोस्त, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका, Happy Birthday.!!!


17.असमान की बुलंदियों, पर नाम हो आपका चांद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनियां में पर ईश्वर करे सारा जहा, हो आपका Happy Birthday.!!!


18.दुआएं खुशियां मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशियां मिले आपको, Happy Birthday.!!!


19.हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए, आपको कोई कभी रुला ना पाए, खुशियों का दीप, ऐसे जले जिंदगी में, की कोई तूफान भी उसे मिटा ना पाए, Happy Birthday.!!!


20.दुनियां की खुशियां, आपको मिल जाए अपनों से मिलके आपका मन खिल जाए, चेहरे पर दुख की कभी शिकन भी ना हो आपको जन्मदिन पर, मेरी दिल से शुभकामनाएं, Happy Birthday.!!!


Read More यह भी पढ़े

👇👇👇👇