1.आजकल शायरी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों जैसे प्यार, दोस्ती आदि के लिए किया गया है।

2.आप शायरी का उपयोग करके इन कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। कुछ बेहतरीन शायरी पढ़ें और खुद लिखें।


आपको चाहना हमारी कमजोरी है शायरी




1.आपको चाहना हमारी कमजोरी है,
आपसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है


2.नजरों से देखा तो, आबाद हम है दिल से देखों तो बर्बाद हम है जीवन का हर लम्हा दर्द से, भर गया फिर कैसे कह दे की की आजाद हम है


3.किस्मत यह मेरा, इम्तिहान ले रही है तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है, दिल से कभी भी मैने उसे दूर नही किया फिर क्यूं बेवफाई का यह इल्जाम दे रही है


4.इस प्यार का अंदाज, ना जाने कैसा है हम क्या बताएं यह राज कैसा है, कौन कहता है आप चांद जैसे हो हम तो कहते है की चांद आपके जैसा है


5.प्यार क्या होता है, हम नही जानते अपनी ही जिंदगी को हम अपना नही मानते, गम इतना मिला है के एहसास नही होता प्यार कोई करे हमसे, तो हमे विश्वास नहीं होता


बेहतरीन लव शायरी हिंदी में




6.इन दूरियों को जुदाई मत समझना,
इन खामोशियों को नाराजगी मत समझना, हर हाल में साथ देंगे आपका जिंदगी ने साथ ना दिया, तो बेवफाई मत समझना


7.आपकी परछाई, हमारे दिल में है आपकी यादें हमारी आंखों में है आपको हम भुलाए भी कैसे, आपकी मुहब्बत हमारी सांसों में है


8.दिल में जो कुछ होता है, वो कहा नही जाता अब दर्द ऐ जुदाई सहा नही जाता, हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता


9.कभी करते है जिंदगी की तमन्ना, तो कभी मौत का इंतजार करते है, वो हमसे क्यों है दूर पता नही, जिन्हे हम जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते है


10.इश्क सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना जालिम हर दर्द सहना सीखा देता हैं


रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई




11.अब हम ना तुम्हे खोना चाहते है,
अब ना तुम्हारी यादों में रोना चाहते है, बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते है


12.तेरी झील सी आंखों में, डूब जाने का दिल चाहता है वफा पर तेरी बर्बाद हो जाने को दिल चाहता है कोई संभाले हमे बहक रहे है, कदम तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है


13.हकीकत कहो तो, उन्हें ख्वाब लगता है शिकवा करो तो उन्हे मजाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते है और एक वो है जिन्हे यह सब मजाक लगता है


14.इश्क करती हूं तुझ्से, अपनी जिंदगी से ज्यादा मैं डरती हूं मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा चाहे तो हमे आजमा के देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज से ज्यादा


15.तूझे देख कर ये जहा, रंगीन नजर आता है तेरे बिना दिल को कहा चैन आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन तेरे बिना ये जहा बेकार नजर आता है


शायरी लव रोमांटिक SMS




16.दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूं मुझे तुमसे प्यार नहीं, कुछ तो शरारत की होंगी तेरी निगाहों ने अकेला, इसका गुनहगार मैं तो नही


17.धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो, खुशबू की तरह मेरी सांसों में बिखर जाते हो अब तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है सोते जागते, बस तुम ही तुम नजर आते हो


18.वो आंखों से अपनी, शरारत करते है वो अपनी अदाओं से कयामत करते है, हमारी निगाहें उनके चेहरे से हठती नही और वो हमारी निगाहों की, शिकायत करते है


19.दिल का हाल बताता नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहते है हम उनकी आवाज को पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता


20.तू तोड़ दे वो कसम, जो तूने खाई है कभी कभी याद करने में क्या बुराई है तुझे याद किए बिना, रहा भी तो नहीं जाता तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है


Read More यह भी पढ़े

👇👇👇👇