Radha krishna shayari
1.राधा कृष्ण शायरी - भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध उद्धरणों का संग्रह।
2.राधा कृष्ण शायरी - भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध कथनों का संग्रह।
3.भगवान कृष्ण द्वारा प्रसिद्ध उद्धरणों का संग्रह।
कृष्ण की दर्द भरी शायरी|Radha krishna shayari
1.कुछ नही चाहिए, तुम्हारी ऐक मुस्कान ही काफी है तुम दिल में बसे रहो, ये अरमान ही काफी है हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ बस हमे, याद रखना ये एहसास ही काफी है राधे राधे
2.जिसके नाम लेने से, हर काम पूरे होते है ऐसे प्रिय हमारे राधा श्याम होते है जिनकी रज की धूल, पवित्र धाम होते है ऐसे प्रिय हमारे राधा श्याम होते है राधे राधे
3.हमेशा छोटी छोटी, गलतियों से बचने की कोशिश किया करो क्योंकि इंसान पहाड़ों से नही पत्थरों से ठोकर खाता है राधे राधे
4.जीवन में आधे, दुख इस वजह से आते है क्यूंकि हमने उनसे आशाएं रखी जिनसे हमे नही रखनी चाहिए थी और आधे दुख इस वजह से की, हमने उन लोगों पर संदेह किया जिन पर नही करना चाहिए था राधे राधे
5.अच्छी किस्मत के लोग, थोड़ा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है और बुरी किस्मत के लोग, थोड़ा भी अच्छा होने पर भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते है
Cute राधा कृष्ण Text शायरी हिंदी में
6.श्री कृष्ण कहते है, हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नहीं है क्यों कि जंगल में सबसे पहले, सीधे पेड़ को काटा जाता है और टेढ़े पेड़ को, छोड़ दिया जाता है राधे राधे
7.श्री कृष्ण कहते है, मुंह से माफ़ करने में किसी को वक्त नही लगता पर दिल से माफ़ करने में सारी उम्र बीत जाती है
8.श्री कृष्ण जी कहते है, जिस व्यक्ति को आपकी कद्र नहीं उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है आप अकेले ही रहे
9.याद रखना ऊपर वाले, की न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है लेकिन ये पिसती, बहुत अच्छे से है
10.जिंदगी में कभी भी, अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी, में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है
Radha krishna love quotes
11.आंखों को जब किसी की, चाहत हो जाती है उसे देख कर दिल को राहत सी हो जाती है, कैसे भूल सकता है कोई किसी को जब किसी को किसी की आदत सी हो जाती है राधे राधे
12.अच्छे लोगो की, कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है परंतु साथ नहीं छोड़ता और, बुरे लोगो को कृष्ण बहुत कुछ देता है, परंतु साथ नहीं देता राधे राधे
13.दौलत छोड़ी दुनिया, छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया कृष्ण के प्रेम में दीवानों ने राज, घराना छोड़ दिया दरवाजे पे जब लिखा हमने नाम हमारे कृष्ण का, मुसीबत ने दरवाजे पे आना छोड़ दिया राधे राधे
14.गीता में श्री कृष्ण, ने बड़ी बात कही है की यदि आप धर्म करोगे तो, आपको ईश्वर से मांगना पड़ेगा लेकिन यदि आप कर्म करोगे तो ईश्वर को, आपको देना पड़ेगा राधे राधे
15.श्री कृष्ण कहते है, दुनिया के सारे खेल खेल लेना पर किसी की भावनाओं के साथ कभी मत खेलना, क्यों की ये वो गुनाह है जो मैं कभी माफ़ नही करूंगा राधे राधे
Radha krishna shayari|राधा कृष्ण शायरी
16.विश्वास किसी पर, इतना करो की वो तुम्हारे साथ छल करते समय खुद को दोषी समझे, और प्रेम किसी से इतना करो की उसके मन में सदैव, तुम्हे खोने का डर बना रहे राधे राधे
17.जब बुरे दिन आते है तो, बुद्धि भी घास चरने चली जाती है इंसान चाह कर भी सही निर्णय नही ले पता, इस लिए तो कहा जाता है इंसान बुरा नही होता उसका वक्त बुरा होता है राधे राधे
18.श्री कृष्ण कहते है, मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नही टाल सका मेरी चाह राधा थी, और चाहती मुझको मीरा थी पर मैं हो रुक्मणि का गया राधे राधे
19.लोग कहते है प्यार, ऐक परीक्षा है परंतु इंसान की असली परीक्षा प्यार को खोने के बाद शुरू होती है, हम उनसे कितना प्यार करते है जब हमे ये पता रहता है की वो हमारा नही है राधे राधे
20.आंखों के इशारे, वो समझ नही पाते होठों से दिल की बात हम केह नही पाते अपनी बेबसी, हम किस तरह कहे कोई है जिसके बिना हम रह नही पाते राधे राधे
0 Comments