1.संता बंता एक प्रसिद्ध भारतीय हास्य अभिनेता हैं जो 2000 के दशक की शुरुआत से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने कई फिल्में भी बनाई हैं और टीवी शो की मेजबानी भी की है। उसके बारे में और जानने के लिए पढ़ें!
2.सांता बंता एक भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन हैं जो 2002 में रिलीज़ हुई अपनी पहली फिल्म के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।
3.सांता बंता भारत के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं में अभिनय किया है।
Santa Banta Jokes in Hindi
1.पल्स पोलियो टीम, घर आई ( संता बीवी से ) बंदूक और कारतूस कहा है ?? टीम भागी। पीछे से संता ने आवाज दी रुको ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम है,!!! 😂🤣😆😃
2.संता की शादी एक नर्स से हो गई। बंता और भाई संता कैसी कट रही है ?? संता मत पूछ यार जबतक सिस्टर ना बोलू बोलती ही नही है,!!! 😂🤣😆😃
3.संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी मेरी किताब फाड़ दी। बंता मैं उसे अभी सजा देता हु संता रहने दे भाई मैने उसे सजा दे दी है। बंता हैरानी से कैसे ? संता मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया,!!! 😃😆🤣😂
4.संता रात को शराब में टुन्न होकर घर पहुंचा। सिस्टर पीकर आया है संता नही अभी तो सिर्फ पोस्टर आया है फिल्म दिसंबर में आएंगी,!!! 😂🤣😆😃
5.बंता मरते वक्त आदमी को क्या देना चाहिए। संता बिरला सीमेंट। बंता क्यों संता क्योंकि इस सीमेंट में जान होती है,!!! 😃😆🤣😂
जोक्स चुटकुले इन हिंदी
6.पिता बेटे से. बेटा शराब लड़की और सिगरेट सब तुम्हारी जान के दुश्मन है इनसे दूर रहो बंता जो मर्द अपने दुशामनों से डर जाएं वह मर्द नही पापा,!!! 😂🤣😆😃
7.किडनैपर तेरी बीवी मेरे कब्जे में है सबूत के तौर पर दो उंगलियां भेज रहा हु। संता सबूत पक्का नही है मुंडी भेज मुंडी,!!! 😃😆🤣😂
8.संता देख देख वो लड़की मेरी तरफ देख कर मुस्कुरा रही थी। बंता अबे सिर्फ मुस्कुरा ही तो रही है पता है जब मैने पहली बार तेरी शकल देखी थी तो तीन दिन तक अपनी हंसी रोक नही पाया था,!!! 😂🤣😆😃
9.एक मरीज डॉक्टर के पास गया। मरीज डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है। डॉक्टर यह तो बड़ी हैरानी की बात है। मरीज जी हां डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिंडी के बीज डाले थे,!!! 😃😆🤣😂
10.संता अपनी पुरानी एल्बम देखते हुए। मम्मी ये फोटो में आपके साथ इतना स्मार्ट कौन है ? मम्मी संता से। ये तुम्हारे पापा है। संता तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते है,!!! 😂🤣😆😃
लोटपोट मजेदार चुटकुले
11.पति मैने रात को. सपना देखा। पत्नी क्या देखा ? पति की तुम प्यार कर रही हो। पत्नी किस्से ? पति वही तो मैं पहचान नहीं सका रात में बिना चस्मे के ही सो गया था,!!!😃😆🤣😂
12.छोटे बच्चे ने दरवाजा खोला और अपने दीदी के Boyfriend को देख के मासूमियत से बोला आप रोज रोज मेरी दीदी को मिलने आते हो आपकी अपनी कोई दीदी नही है क्या,!!! 😂🤣😆😃
13.संता डॉक्टर से। आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया। डॉक्टर मैं जानता हूं थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी,!!! 😃😆🤣😂
14.संता भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता। बंता अरे जाता हूं लेकिन लोग मुझे मार मार के बाहर निकाल देते है। संता क्यों भाई कौन सी स्कूल जाता है। संता कन्या पाठशाला,!!! 😂🤣😆😃
15.Dr आपके पती वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। पत्नी उनकी तो बात ही मत करो वो आदमी शुरू से ही नेगेटिव है,!!! 😃😆🤣😂
दिलचस्प चुटकुले जोक्स
16.दादी अरे बिटिया. तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना भी आना चाहिए। पोती लेकिन क्यों दादी लड़की को ही क्यों। दादी अरे कभी पति घर पर नही हुआ तो भूखे पेट सोएंगी क्या,!!! 😂🤣😆😃
17.लड़की आंटी का कभी कोई काम भी कर लिया करो। क्या दूसरो के घर में गुप्पे लगाती रहती हो दिनभर। आंटी बेटा मैं न्यूज रिपोर्टर हूं। लड़की कौन से चैनल की ? आंटी घर गृहस्थी क्लेश नेटवर्क योजना,!!! 😃😆🤣😂
18.45 किलो का एक आदमी बेहोश होते रह गया जब उसके पास एक कंपनी से कॉल आया और उससे पूछा की क्या आप 2 महीनों में 45 किलो कम करना चाहते है,!!!😂🤣😆😃
19.पत्नियां भी कमाल होती है पहले 5 हजार की साड़ी लेकर खुद पहनती है और 2 साल बाद रजाई का कवर बना कर हमे पहनाती है,!!! 😃😆🤣😂
20.कल रात बहुत देर तक नींद ना आई मैं दर की प्यार तो नही हो गया मुझे फिर याद आया मैं तो दोपहर में देर तक सोया था,!!! 😂🤣😆😃
0 Comments