1.शायरी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी प्रेम कहानियों को कविताओं के माध्यम से साझा करते हैं। दुनिया भर में इसके 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

2.हमने इंटरनेट पर सर्वश्रेष्ठ शायरी साइटों की एक सूची तैयार की है। उन्हें यहाँ पढ़ें!

3.शायरी कविता का एक लोकप्रिय रूप है जिसका उपयोग किसी की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इन खूबसूरत शायरियों से प्रेरणा लें!


शायरी



शायरी

1.आंखों में रहने वालों को,
याद नही करते दिल में रहनें वालों की बात नहीं करते, हमारी तो रूह में बस गए हों आप तभी तो हम मिलने की फरियाद नही करते


2.अपने आसमान से मेरी, जमीन देख लो तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो, अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो


3.यूं नजरों से बात की, और दिल चुरा गए अंधेरे के साए में धड़कन सुना गए, हम तो समझते थे अजनबी आपको आप तो हमको अपना बना गए


4.छीन लू तुझे दुनियां से, ये मेरे बस में नहीं मगर मेरे दिल से कोई तुझे निकाल दे ये भी किसी के बस की बात नही


5.कभी तुम ये साथ, ना छोड़ना कुछ सोच कर कदम ना मोड़ना बहुत प्यार करते है हम तुमसे, इस उम्मीद को तुम कभी ना तोड़ना


shayari in hindi love




6.जिंदगी में आपकी,
अहमियत आपको बता नही सकते दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नही सकते कुछ रिश्ते बहुत ही अनमोल होते है, इससे ज्यादा हम आपको समझा नही सकते


7.तुम्हारे नाम को होठों पर, सजाया है मैने तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है दुनियां, आपको ढूंढते  ढूंढते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छिपाया है आपको


8.तेरी हर अदा, मोहब्बत सी लगती है एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही अब सोचने लगे है हम की जिंदगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है


9.तू मेरा सपना मेरा, अरमान हैं पर शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है मुझसे कभी रूठ मत जाना आप क्युकी मेरी दुनियां आपके, बिन सुनसान है


10.हमारे दर्द की दवा, भी तुम हो हमारे खुशी का ठिकाना भी तुम हो, अब तो एक पल भी तुमसे दूर रहा नही जाता क्योंकि मेरा पूरा संसार ही तुम हो


dard shayari




11.तुम्हारे प्यार की दास्तां,
हमने अपने दिल में लिखी है थोड़ी ना बहुत बेहिसाब मोहब्बत की है, हमे भी शामिल किया करो अपनी यादों में हमने अपनी हर सांस, तुम्हारे नाम की है


12.उदास नही होना, क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही पर आस पास हूं पलको को बंद कर जब, भी दिल में देखोगे मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं


13.आप खुद नही जानती, आप कितनी प्यारी हो जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों के रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है


14.आपको मेरी नज़र से, नजर ना लगे कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे आपको देखा है हमेशा उस नजर से जिस नजर से आपको हमारी नजर ना लगे


15.जब खामोश आंखों से, बात होती है तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरवात होती है तेरे ही ख्यालों में खोए रहते है, जाने कब दिन और कब रात होती है


शायरी लव




16.हमने भी प्यार,
किया था थोड़ा नही बेशुमार किया था हमारी तो जान ही निकल गई जब उसने कहा कि अरे यार मैंने तो मजाक किया था


17.रिश्ते किसी से, कुछ यूं निभा लीजिए की उसके दिल की सारे गम चुरा लीजिए इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना की हर कोई कहे हमे, भी अपना बना लीजिए


18.तन्हा खुद को, कभी होने मत देना आंखों को कभी तुम रोने मत देना बहुत खास हो आप मेरे लिए, इस एहसास को खुद से जुदा होने मत देना


19.छुपा लूं तुझको, अपनी बाहों में इस तरह की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे मदहोश हो जय तेरे प्यार में, इस तरह की होश भी आने की इजाजत मांगे


20.तू तोड़ दे वो कसम, जो तूने खाई है कभी कभी याद करने में क्या बुराई है तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता तूने दिल में, जगह जो ऐसी बनाई है


Read More यह भी पढ़े

👇👇👇👇